TOC NEWS Oct 26, 2016, परम्परा
दुनिया में कई अजीबोगरीब बातें सुनने की मिलती हैं. लोग मंदिरों में अपने मान्यताओं के अनुसार पूजा करते है. लेकिन ऐसी मान्यता आपने कभी न सुनी होगी न सोची होगी लेकिन यह सत्य हैं. जापान के इस मंदिर में महिलाएं ब्रेस्ट की पूजा करती हैं और यह मंदिर दुनिया में मशहूर भी है लेकिन हमें जानना जरुरी है कि आखिर इसे क्यों बनाया गया हैं. जापान के इस मंदिर में लोग इस लिए पूजा करते है ताकी महिलाओं को स्तन कैंसर से बचाया जा सकें. आज ब्रेस्ट कैंसर दुनिया में फैलता जा रहा है जिसके विरुद्ध पुरे विश्व में आन्दोलन चल रहा हैं. इस मंदिर में आप जहां भी देखोगे तो हर जगह ब्रेस्ट ही ब्रेस्ट नजर आएंगे जी हां यहां पर रूई और कपड़े से बने स्तनों से हर तरफ सजावट की हुई है. यहां पर जो भी महिला आती है वह अपने स्तन कैंसर से बचने के लिए यहां पर पूजा करती है.
जानिए क्यों होती है ब्रेस्ट की पूजा?
जापान के इस मंदिर में सालों से ब्रेस्ट की पूजा होती आ रही है। मंदिर में आपको हर तरफ ब्रेस्ट ही नजर आते है। यहां मन्नत मांगने के लिए के लिए और मन्नत पूरी होने पर भी डमी ब्रेस्ट ही चढ़ाए जाते हैं। मंदिर की फव्वारे और मूर्तियां भी स्तन के आकार की है। रुई और कपड़े के बने स्तनों से मंदिर की सजावट की गई है। मंदिर में सुरक्षित प्रेगनेंसी और ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए ब्रेस्ट की पूजा की जाती है। लोगों का मानना है कि ऐसा करने से महिलाएं स्वास्थ्य से सम्बंधित परेशानियों को दूर रहेंगी। दरअसल जापान के वाकायामा शहर की एक डॉक्टर ने इस मंदिर में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अपनी एक मरीज के लिए मन्नतच मांगी थी और देवी को डमी स्तन चढ़ाए थे। ऐसा करने से उनकी मरीज बिल्कुल ठीक हो गई। जब ये कहानी सबको मालूम हुई तो लोगों ने भी ऐसा करना शुरु कर दिया और ये चलन बन गया।
No comments:
Post a Comment