Toc News
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी देश की संसद में एक बार फिर सफेद झूठ बोला. नवाज ने कहा कि पाकिस्तान का उरी हमले में कोई हाथ नहीं है और भारत ने हमारी जांच की मांग को भी ठुकरा दिया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज पाकिस्तान की संसद (फेडरल असेंबली) के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए उरी हमले में अपने देश की भूमिका से इनकार किया. नवाज शरीफ ने भारत के द्वारा पीओके में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के बाद संसद का संयुक्त सत्र बुलाया था. नवाज शरीफ ने पिछले पखवाड़े यूएन जनरल असेंबली की तरह यहां भी आतंकी बुरहान वानी को अपना हीरो बताया. नवाज ने पूर्व की तरह अपने बचाव के लिए झूठ व गलतबयानी का सहारा लिया.
नवाज शरीफ ने कहा कि जब उरी में हमला हुआ, तब वे संयुक्त राष्ट्र संघ के सम्मेलन में थे. भारत ने इस हमले के बाद छह घंटे के अंदर इसकी जिम्मेवारी पाकिस्तान पर डाल दी. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इसके असली कारण क्या हैं. नवाज ने कहा कि हमने इसकी जांच के लिए कहा, लेकिन भारत ने इसे खारिज कर धमकी दी.
नवाज शरीफ ने कहा कि 28 सितंबर को भारतीय फौज ने गोलीबारी की, जिसमें हमारे दो सैनिक मारे गये, हालांकि हमारी सेना ने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तानी हैं. नवाज शरीफ ने कहा कि हम जंग के खिलाफ हैं और कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर वार्ता चाहते हैं. लेकिन, इज्जत व खुद्दारी से रहने के लिए हम किसी की धौंस बरदास्त नहीं करेंगे.
शरीफ ने पाकिस्तान की संसद में दिए अपने भाषण में कहा...
- पाकिस्तान खुले दिल से उरी हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर की जांच का सुझाव देता है.
- हमने बातचीत के लिए भारत को तैयार करने की हर संभव कोशिश की, लेकिन भारत ने ऐसा नहीं होने दिया.
- पाकिस्तान आतंकवाद से सबसे अधिक पीड़ित है.
- हम युद्ध के खिलाफ हैं, हम बातचीत और शांति चाहते हैं.
- विश्व शक्तियों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र का रेजॉल्यूशन लागू हो सके.
- उरी हमले की जांच किए बगैर भारत ने इसका आरोप पाकिस्तान पर लगाया.
- नवाज शरीफ ने पाक संसद को संबोधित करते हुए भारत पर सीज फायर के उल्लंघन का आरोप लगाया.
- विश्व शक्तियों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र का रेजॉल्यूशन लागू हो.
- पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने आतंकी बुरहान वानी का जिक्र कर उसे फिर हीरो बताया.
No comments:
Post a Comment