- मास्टर माइंड जीतेन्द्र शुक्ला तक नहीं पहुंच पा रहा प्रशासन
- फूड कंट्रोलर खान के ऊपर रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप
- कंदैला गांव के आस-पास में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश
रीवा। जिले की सेवा सहकारी समिति कंदैला में पदस्थ विके्रता जीतेन्द्र शुक्ला जिसके अन्तर्गत कंदैला के अतिरिक्त जोड़ौरी छिवला की दुकाने हैं जिसका अभी हाल में खद्यान जब्त किया गया है और एफआईआर की गई है। विदित हो कि कंदैला में पदस्थ मास्टर माइंउ विक्रेता जीतेनद्र शुक्ला विगत 5 वर्षो से काला बाजारी का कार्य कर रहा है। सेवा सहकारी समिति कंदैला में विगत दो वर्षों से गेहूं खरीदी केन्द्र भी है। गेहूं खरीदी का पूरा जिम्मा जीतेन्द्र शुक्ला को था जो अपने नाम अपने माता के नाम समिति के अध्यक्ष मकसूदन पाण्डेय एवं समिति अध्यक्ष के पुत्र विष्णु पाण्डेय के नाम से 400 क्विंटल गेहूं बेंचा जिसकी मौखिक शिकायत जिला खाद्य नियंत्रक को की गई थी लेकिन उक्त शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। उक्त 400 क्विंटल गेहंू कंदैला, जोड़ौरी, छिवला के पीडीएस का गेहंू था जो दो वर्षों से कर रहा था। चौथा मिट्टी के तेल की कालाबाजारी 6 वर्षों से चल रही है जो डामर प्लांट एवं ट्रक मालिकों को बेचा जाता है।
मास्टर माइंड जीतेन्द्र शुक्ला का पूर्व इंस्पेक्टर श्री तिवारी एवं फूड कंट्रोलर श्री खान से बहुत नजदीकी संबंध है जिनके बलबूते पीडीएस खाद्यान के पर्ची का दोहरीकरण करके कंदैला जोड़ौरी छिवला में अतिरिक्त खादन उपलब्ध कराके कालाबाजारी की जा रही है। मास्टर माइंड जीतेन्द्र शुक्ला 2012, 13, 14, 15 में कंदैला जोड़ौरी, छिवला, सलैया, नदना, भोदकी में समिति की तरफ से किसान क्रेडिक कार्ड बनाने का कार्य किया करता था। जिसमें शाख की आधार पर कम जमीन वालों का ज्यादा जमीन बताके नगद भुगतान स्वयं लेकर उसी क्षेत्र में 40 लाख से ऊपर ब्याज से पैसा देने का कार्य करता था मास्टर माइंड सेल्स मैन जीतेन्द्र श्ुाक्ला के पास रीवा, सतना में कई भूखण्ड है एवं गांव तथा शहर में आलीशान पक्का माकान बना है। अगर गंभीरता से जांच की गई तो इसको पकडऩे से सारी राशि का पता चल जाएगा।
No comments:
Post a Comment