TOC NEWS
अब होगीं 999 FIR, करीब 3000
प्रदेश के चार जिलों देवास, धार, बडवानी और खरगोन में नर्मदा डूब क्षेत्र में आने वाले विस्थापितों के साथ मिल कर बिचौलियों ने 2006 से 2008 के बीच 999 फर्जी रजिस्ट्री पेश कर करोड़ो का चूना शासन को लगाया।नर्मदा नदी के डूब में आने वाले क्षेत्र के किसानो को शासन द्वारा राहत देने के उद्देश्य से अन्यत्र जमीन खरीद कर रजिस्ट्री पेश कर पैसा देने कीस्कीम में फर्जीवाडा हो गया था। बिचौलियों ने प्रदेश के कई स्थानों पर कुल 999 फर्जी रजिस्ट्री करवा कर विस्थापित किसानो के साथ मिल कर करोड़ों रूपये सरकार से ले लिए और अब किसान बिना जमीन के तरस रहा है।फर्जीवाड़े की जांच के लिए सरकार ने झा आयोग का गठन किया था जिस पर कोर्ट से स्टे ले लिया गया था। मामले में नर्मदा आन्दोलन से जुड़े एक संगठन के लोगों की भी भूमिका बताई जा रही है। जब आरोपियों पर कार्यवाही शुरू हुई थी तब इन्ही से जुड़े लोगों ने कोर्ट से स्टे ले लिया था। स्टे समाप्त होने के बाद अब प्रदेश भर में कुल 999 अपराधिक मामले दर्ज होंगे और करीब 3 हज़ार लोग आरोपी बनाए जायेंगे।देवास के बागली थाने में 98 फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में अब तक कुल 71 मामले दर्ज हो चुके हैं। देवास में पुलिस अधीक्षक ने मामलों की पड़ताल के लिए एसआईटी का भी गठन कर दिया है। प्रदेश के चार जिलों देवास, धार, बडवानी और खरगोन में यह फर्जीवाडा हुआ है।
No comments:
Post a Comment