TOC NEWS
कांकेर। दो कॉलगर्ल्स के साथ रंगरेलियां मना रहे सेन्ट्रल बैंक के मैनेजर को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। क्षेत्र में पीटा एक्ट लागू नहीं होने के चलते बैंक मैनेजर और दोनों कॉलगर्ल्स के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। शहर के सेन्ट्रल बैंक में पदस्थ ब्रांच मैनेजर शिवचरण श्रीवास्तव के मकान पर शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस ने रेड मारी। मौके पर संदिग्ध अवस्था में बैंक मैनेजर और दो कॉलगर्ल्स मिलीं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। शहर के टिकरापारा में मैनेजर शिवचरण श्रीवास्तव किराए के मकान में रहता है।
उनके मकान के आसपास दो संदिग्ध युवतियों को देखा गया था। जिसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस ने रात्रि दस बजे शिवचरण श्रीवास्तव के मकान में रेड मारी। पुलिस दल को मौके से शिवचरण श्रीवास्तव के साथ भिलाई से पहुंची दो कॉलगर्ल्स आपत्तिजनक हालत में मिले।
बैंक मैनेजर सहित दोनों लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाई। पकड़ी गई युवतियों में एक 24 वर्षीय भिलाई शास्त्री चौक की और दूसरी 25 वर्षीय युवती भिलाई हाऊसिंग बोर्ड की निवासी हैं। थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पीटा एक्ट लागू नहीं होने के कारण बैंक मैनेजर सहित दोनों युवतियों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला पंजीबद्घ किया गया है।
No comments:
Post a Comment