स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिवनारायण रामप्यारी हयारण की स्मृति में
रवि खरे, प्रतिष्ठा ''बेबी चीनी'' ने पत्रकार भवन में बहाई भक्ति रस की गंगा
भोपाल।
पत्रकार फाउंडेशन वेलफेयर ऐसोसियेशन के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम
सेनानी शिवनारायण रामप्यारी हयारण की स्मृति में पत्रकार भवन के मुक्ताकाश
मंच पर आयोजित भवन संध्या देवी जागरण चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
और मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले
आना....सुविख्यात भजन गायक रवि खरे एवं प्रतिष्ठा खरे उर्फ बेबी चीनी ने
भजन गाये तो उपस्थित जनसमूह भक्तिभाव में डूब गया और तालियों की गडग़ड़ाहट
के साथ माता के जयकारों से आसमान गूंज उठा। इस अवसर पर माँ आशा पुरा दरबार
की गीता माता एवं राष्ट्रीय एकता परिषद के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ने भजन
गायक रवि खरे एवं प्रतिष्ठा खरे बेबी चीनी को माता की चुनरी ओढाकर तथा
पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्व. शिवनारायण रामप्यारी हयारण सम्मान
2012 से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ आशापुरा दरबार
की सुश्री गीता माता, वरिष्ठ पत्रकार चिंतक विचारक एवं राष्ट्रीय एकता
परिषद के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, झरनेश्वर बैंक के डायरेक्टर मनमोहन कुरापा
एवं गोविंद प्रसाद हयारण ने माँ भवानी, भगवान श्रीगणेश,भगवान शिव शंकर की
पूजा अर्चना कर की। इस अवसर पर जीव जन्तु कल्याण बोर्ड भारत के कार्यकारिणी
सदस्य एवं श्री बृज मोहन रामकली गौ सेवा केन्द्र के अध्यक्ष प्रहलाद दास
मंगल, श्री बाबूलाल भगवती सोनी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सोनी मिलन गौ सेवा
आयोग भोपाल जिले के उपाध्यक्ष प्रमोद नेमा, समाजसेवी गोविंद बंसल उपस्थित
थे।
पत्रकार फाउंडेशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश हयारण, महासचिव
राजकुमार गर्ग, सचिव लोकेश दीक्षित, भोपाल जिला अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने
गीता माता एंव रमेश शर्मा का माता की चुनरी,स्मृति चिन्ह पुष्पहारों से
स्वागत किया फाउंडेशन की ओर से अवधेश भार्गव निर्मल पचौरी, एन.पी. अग्रवाल,
दीपक शर्मा, श्याम हयारण, कमलेश वायकुल, कमल जैन, मोहन माहेश्वरी,
सत्यनारायण पैगवार, रानी यादव, चन्द्रप्रभा सिसोदिया, वीणा हयारण, धनराज
आर्य, आलोक सिंघई, विनय जी डेविड, मुकेश अवस्थी, सुरेश अग्रवाल, रमन भगत ने
अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। अध्यक्ष ओ.पी. हयारण एवं बेबी
नित्य दीक्षित ने सभी अतिथियों को कफ्र्यूवाली माता की प्रतिकृति स्मृति
चिन्ह के रूप में भेंट की।
शिरडी वाले सांई बाबा और पत्थर के
कृष्ण मुरारी भजन गायन के दौरान भजन गायक रवि खरे ने श्रोताओं के बीच आकर
बोलो कितने पत्थर के शंकर प्रश्न पूछकर उन्हें भक्ति रस की गंगा में डूबकी
लगवा दी। प्रतिष्ठा खरे उर्फ बेबी चीनी ने तू कितनी भोली है तू कितनी
प्यारी है , गाकर सभी को ममता के सागर में डूबो दिया। भजन गायक दीपक परिता
एवं पिंकी बाथम ने भी भक्तिरस की गंगा बहाई। भजन संध्या देवी जागरण का
संचालन गुड्डू अग्रवाल ने तथा अजय दुबे ने सिंथेसाइजर, नवीन दीक्षित ने
ढोलक एवं वरूण शर्मा ने आक्टोपेड पर संगत की।
इसके पूर्व
पत्रकार फाउंडेशन के महासचिव राजकुमार गर्ग ने स्व. शिवनारायण रामप्यारी
हयारण के जीवन परिचय का वाचन किया। एक सौ एक दीपों से महाआरती, प्रसाद
वितरण एवं सुंदरकांड की टीका पुस्तिका भेंट करने के साथ कार्यक्रम सम्पन्न
हुआ। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गर्ग ने तथा पत्रकार फाउंडेशन के
भोपाल जिला अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment