क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
toc news internet channal
कटनी . रेत के दामों में इतनी बढ़ोत्री हुई की एक आम व्यक्ति अपना मकान बनाने की सोच भी नहीं सकता है क्योंकि रेत के दामों इतने अधिक बढ़े हैं की आम इंसान की रेत खरीदने में कमर ही टूट जायेगी फिर अपना घरोंदा कैसे बना पायेगा। रेत का जब ठेका हुआ था तब रेत की रायल्टी 1200 रुपये रखी गई थी उसके बाद भी ठेकेदार अपनी मनमानी करके 3600 रू. वसूलते है जिससे रेत को लोड कर गिराने वाले 5000 हजार रूपये लेते हैं।
रेत के बढ़े दामों पर जताया विरोध
नगर पालिका निगम में ठेकेदार संघ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बढ़ती रेत के दामों पर विचार विमर्र्श करते हुये निर्णय लिया गया सभी ठेकेदार जो सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य कर रहें हैं। यदि रेत की कीमत में अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में अपने अपने निर्माण कार्य बंद करने के लिऐ बाध्य होगे। पूर्व में बाहरी कंपनीयों से माईनिंग विभाग द्वारा रेत की रायल्टी दर 2240 रू.वसूल की जाती थी लेकिन ठेकेदार की कंपनी द्वारा प्रति 8 घन मीटर का 3000 हजार रू. कर दी गई है। जिससे निर्माण के कार्यों में अचानक बढ़ोत्तरी हो गई है। रेत के बढ़े हुये दर निजी निर्माण लागत के साथ सरकारी निर्माण की लागत में भी फर्क पड़ेगा। कलेक्टर एवं माईनिंग कार्पोरेशन से समस्त ठेकेदार संघ द्वारा निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द रेत की कम कम कर आम जनता के ऊपर पडऩे वाले बोझ को नियंत्रित किया जाये। नगर पालिका निगम के ठेकेदार संघ द्वारा रेत ट्रांसपोर्ट यूनियन रेत के बिक्रेता द्वारा चलाये जा रहे रेत के दामों को कम करने के अभियान को उचित मानते हुऐ रेत ठेकेदार संघ का सर्मथन करती है। रेत के दामों में जब तक कमी नहीं आती तब तब तक नगर निगम पालिका के निगम ठेकेदार संघ अपने सरकारी कार्यो का निर्माण कार्य बंद रखगी।
No comments:
Post a Comment