ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 7879362625
toc news internet channal
कटनी . अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर चल रहे कोतवाली थाने का भगवान ही मालिक है। वर्षों से जमें रंगरुट कोढ़ और उस पर खाज नवागत थाना प्रभारी की लगातार विवादास्पद कार्यप्रणाली करेला और नीम चढ़ा। माइक वन साहब दौरे में व्यस्त माइक टू और थ्री विवेचनाओं और राजनैतिक प्रोटोफाल्स में फुर्सत किसे पड़ी की कोतवाली में अंजाम दिये जा रहे वैधानिक, अवैधानिक कारनामों का पोस्टमार्टम कर जनता को राहत पहुंचाऐं। माइक वन साहब की भाषा शैली आम इंसान को गदगद जरुर कर देती है किन्तु कोतवाली के विवादास्पद मामलों में सीधे संवाद की स्थिति से माइक वन साहब लगातार बचने का ही प्रयास करते रहे हैं। मामला चाहे पुलिस लाईन में मौजूद सूबेदार अमिता सिंह को दरकिनार कर बड़वारा से आयातित संजय सिंह को ट्रेफि क जैसी जिम्मेदारी सौंंपना हो या फि र सदगर्भ विभागीय चर्चाओं के मुताबिक कथित रूप से कासेतवाली थाना प्रभारी की प्रताडऩा से तंग आकर फंासी के फंदे पर झूलने वाले एसआई अजीत तिवारी का। माइक वन की चुप्पी स्वंय ही सब कुछ वयां करने के लिये पर्याप्त नजर आती है। खुदा न खास्ता यदि एसआई तिवारी भगवान को प्यारे हो गऐ होते तो भी क्या माइक वन साहब ऐसी ही खामोशी ओढ़े रख पाते। विभाग के गलियारे में होती कानाफू सी साहब के कानों तक न पहुंचे यह भी संभव नहीं है। रहा सवाल शहर के क्राइम ग्राफ और ट्रेफि क जैसी व्यवस्थाओं का तो जनता रोज इनसे रुबरु होती है और नकारत्मक प्रतिक्रियाएं, पुलिसिया कार्यप्रणाली पर रोजाना प्रश्न चिन्ह लगती है।
एक नहीं ऐसे कई कारनामें हैं कोतवाली के
ऐसी ही पुलिस की एक कार्यप्रणाली में प्रश्न चिन्ह लग चुका है। क्योंकि 19/03/12 को कोतवाली में मोटर साइकिल के चोरी का मामला था। जबकि प्रशन यह कि जिस ऑटो में चोरी की मोटर साइकिल पकड़ी गई वह उस ऑटो चालक की आत्मा चीख चीख बोल रही थी की मैंनें मोटर साइकिल चोरी नहीं की।18/03/12 शाम को लगभग 7 से 8 बजे के आसपास कोतवाली के अंर्तगत जिला चिकित्सालय में सीएमओ के ऑफि स के बाहर खड़ी मोटर साइकिल एम.पी. 21.8169 पार हो गई थी। जिसे पुलिस ने तेवरी के पास पकड़ा ऑटो में वह व्यक्ति लखेरा निवासी शारदा प्रसाद पिता के.पी पाल उम्र 40 साल। जो के सवारी के कहने पर मोटर साइकिल मिशन चौक के पल्लेदारों ने ऑटो में लादी थी चोरी की मोटर साइकिल लदवाने वाला व्यक्ति भी उस आटो में बैठा था लेकिन जैसे ही पुलिस तेवरी में पुलिस पकडऩे पंहुची तो आटो में बैठा व्यक्ति उतर के भाग गया और आटो चालक को पकड़ कर जिला कोतवाली लाया गया और 19/03/12 को चालान पेश कर न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया ये हैं हमारे कटनी के ईमानदार और कर्तव्य परायण पुलिस जो किसी बेगुनाह एवं वेकसूर को ही सजा दिलाने में मशगूल रहते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि शिवराज चौहान की सत्ता में पुलिस को खुली छुट मिल गई है कि बेकसूर को सजा और सही अपराधी को छुट दी जाती है यही है हमारी सुपर हीरो कटनी पुलिस।
एक नहीं ऐसे कई कारनामें हैं कोतवाली के
ऐसी ही पुलिस की एक कार्यप्रणाली में प्रश्न चिन्ह लग चुका है। क्योंकि 19/03/12 को कोतवाली में मोटर साइकिल के चोरी का मामला था। जबकि प्रशन यह कि जिस ऑटो में चोरी की मोटर साइकिल पकड़ी गई वह उस ऑटो चालक की आत्मा चीख चीख बोल रही थी की मैंनें मोटर साइकिल चोरी नहीं की।18/03/12 शाम को लगभग 7 से 8 बजे के आसपास कोतवाली के अंर्तगत जिला चिकित्सालय में सीएमओ के ऑफि स के बाहर खड़ी मोटर साइकिल एम.पी. 21.8169 पार हो गई थी। जिसे पुलिस ने तेवरी के पास पकड़ा ऑटो में वह व्यक्ति लखेरा निवासी शारदा प्रसाद पिता के.पी पाल उम्र 40 साल। जो के सवारी के कहने पर मोटर साइकिल मिशन चौक के पल्लेदारों ने ऑटो में लादी थी चोरी की मोटर साइकिल लदवाने वाला व्यक्ति भी उस आटो में बैठा था लेकिन जैसे ही पुलिस तेवरी में पुलिस पकडऩे पंहुची तो आटो में बैठा व्यक्ति उतर के भाग गया और आटो चालक को पकड़ कर जिला कोतवाली लाया गया और 19/03/12 को चालान पेश कर न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया ये हैं हमारे कटनी के ईमानदार और कर्तव्य परायण पुलिस जो किसी बेगुनाह एवं वेकसूर को ही सजा दिलाने में मशगूल रहते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि शिवराज चौहान की सत्ता में पुलिस को खुली छुट मिल गई है कि बेकसूर को सजा और सही अपराधी को छुट दी जाती है यही है हमारी सुपर हीरो कटनी पुलिस।
No comments:
Post a Comment