लखनऊ।।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली समाजवादी
पार्टी के संसदीय बोर्ड के ज्यादातर सदस्यों ने बुधवार को अखिलेश यादव को
मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की। संसदीय बोर्ड ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम
सिंह को मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत कर दिया है। अब पार्टी होली के
बाद 9 मार्च को मुख्यमंत्री के नाम की औपचारिक घोषणा करेगी।
एसपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सुबह आयोजित संसदीय बोर्ड की बैठक में अनेक सदस्यों ने मुख्यमंत्री पद के लिए अखिलेश के रूप में युवा चेहरे का समर्थन किया। संसदीय बोर्ड की मीटिंग से बाहर निकले सदस्यों ने बताया कि इस बारे में आखिरी फैसला पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ही लेंगे। मुलायम पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक 9 मार्च को करेंगे।
एसपी के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने बताया, 'ज्यादातर विधायक अखिलेश को अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं और विधायक दल की बैठक में वे इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।'
सूत्रों के अनुसार मुलायम भी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री का पद अखिलेश संभाले। प्रदेश में एसपी की जीत के बाद ऐसे संभावना जताई जा रही थी कि अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। 16वीं विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत का श्रेय भी अखिलेश यादव को दिया जा रहा है।
एसपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सुबह आयोजित संसदीय बोर्ड की बैठक में अनेक सदस्यों ने मुख्यमंत्री पद के लिए अखिलेश के रूप में युवा चेहरे का समर्थन किया। संसदीय बोर्ड की मीटिंग से बाहर निकले सदस्यों ने बताया कि इस बारे में आखिरी फैसला पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ही लेंगे। मुलायम पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक 9 मार्च को करेंगे।
एसपी के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने बताया, 'ज्यादातर विधायक अखिलेश को अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं और विधायक दल की बैठक में वे इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।'
सूत्रों के अनुसार मुलायम भी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री का पद अखिलेश संभाले। प्रदेश में एसपी की जीत के बाद ऐसे संभावना जताई जा रही थी कि अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। 16वीं विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत का श्रेय भी अखिलेश यादव को दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment