सहारनपुर में सड़क पर दो पत्रकार गुटों में भिड़ंत, लोग बने रहे तमाशाई
आजकल सहारनपुर के लोगों का अच्छा खासा मनोरंजन हो रहा है. हालांकि इस मनोरंजन में शुक्रवार को पत्रकारिता को कलंकित किया गया. सड़क पर पत्रकारिता तार-तार हुई. कलम और कैमरे से लड़ाई लड़ने वालों ने हाथ-पैर से आपस में लड़ाइयां लड़ीं. कल जहां एक सिपाही के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की नौटंकी लोगों ने देखा तो दूसरी तरफ सरेआम एक दूसरे से भिड़ते हुए पत्रकारों को देखा. पत्रकार एक दूसरे का खून पीने पर अमादे थे.
बताया जा रहा है कि आधे घंटे से पत्रकारों के गुटों में मारपीट हुआ. कई पत्रकारों को चोटें भी आई हैं. सड़क पर हुई इस लड़ाई का आनंद आम लोगों के अलावा पुलिसकर्मी भी उठाते देखे गए. किसी ने इन लोगों को छुड़ाने की कोशिश नहीं की. दोनों पक्षों की तरफ से थाने में तहरीर दे दी गई है, परन्तु मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि फैसल खान और गौरव मिश्रा के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई फिर खालिद हसन और आजम भी इनलोगों के साथ भिड़ गए. बताया जा रहा है कि दोनों पत्रकार गुटों के बीच अभी भी तनाव बना हुआ है. आगे भी मारपीट की घटना हो सकती है.
Written by sabhar- B4M
No comments:
Post a Comment