तहसील प्रमुख // मनोज सोनी (बैगमगंज// टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98932 17906
toc news internet channal
बेगमगंज नगर में इन दिनों हो रही अघोषित बिजली कटौती से नागरिकों में काफी आक्रोश है। लोगों को न दिन में चैन न रात में सुकून नगर में कई घण्टों तक लगातार बिजली गायब रहने से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। इस सूरज की ऊष्मा बढ़ रही है कूलर पंखे नही चल पाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं लाईट न मिलने से पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। नगर में दो-दो दिन तक नल नही आते क्योंकि यहां की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह लाईट पर निर्भर है वहीं दिनभर बिजली न मिलने से व्यापारियों के व्यापार चौपट हो रहे है। अघोषित बिजली कटौती के चलते नागरिकों में काफी रोष व्याप्त है। एक ओर मंहगाई की मार वहीं देश में मंहगाई की एतिहासिक वृद्घि चरम सीमा पर है और कांग्रेस की केन्द्र सरकार इसको रोकने में नाकाम साबित हो रही है। गरीब एक और जहां मँहगाई की मार झेल रहे है वहीं उसे बिजली की मार भी झेलनी पड़ रही है दिनभर मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पाल रहे मजदूर को मंहगाई की मार ने मरने पर मजबूर कर दिया है। जिसे लेकर बेगमगंज के नागरिकों में केन्द्र सरकार की कड़ी आलोचना की है। मनगढ़त दिये जा रहे बिल वहीं अघोषित विद्युत कटौती से नागरिक तो परेशान है ही, इसके साथ ही विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को मनगढ़त बिजली के बिल दिये जा रहे है और बिलों के हिसाब से बिजली सप्लाई नही की जाती है। जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है। ठगी का शिकार हो रहे उपभोक्ता विद्युत वितरण कम्पनी के ठेकेदार द्वारा सांठ-गांठ कर मीटर लगाए जा रहे है,गरीबी रेखा के नीचे यापन करने वाले परिवारों को इसका लाभ नही मिल रहा है,नगर के अयोध्यानगर के नागरिक बेनीप्रसाद लोधी ने बताया कि विगत दिवस विजली विभाग के ठेकेदार प्रमोद जैन नामक व्यक्ति मीटर लगवाने के नाम पर दो-दो हजार रूपए लेकर गया है और आज दिनांक तक रसीदें प्रदान नही की गयी है। जबकि नियम देखा जाए तो गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले परिवारों के मीटर ११ सौ रूपए की शुल्क पर लगाने का नियम है। लेकिन मनमर्जी के चलते उक्त ठेकेदार को विभाग का खुला संरक्षण है। इस व्यक्ति के द्वारा मीटरों में सैटिंग कर कई लोगों के बिल कम और ज्यादा कराने की नगर में जनचर्चा है।
इनका कहना है मैं अभि बाहर हुं आकर बात करूंगा और इस बारे में मुझे जानकारी नही है
मसूद खान,सब इंजीनियर
विद्युत वितरण कम्पनी बेगमगंज
No comments:
Post a Comment