जगदलपुर ! अकूत संपत्ति के मालिक रेंजर को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह ने जगदलपुर के मुख्य परेड ग्राऊण्ड लालबाग में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया था। जगदलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद सोनी के दो ठिकानों पर सोमवार को तड़के 5.30 बजे एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में रेंजर के घर से साढ़े 3 करोड क़ी संपत्ति जब्त की गई। वहीं रेंजर के छोटे भाई विजय प्रसाद सोनी के निवास से जिंदा कारतूस सहित एक देशी कट्टा, एक रिवाल्वर और एक 12 बोर बंदूक भी बरामद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद सोनी के वर्गीस कालोनी स्थित आनंदी निवास व उनके अनुज विजय प्रसाद सोनी के मोतीतालाब पारा स्थित घर में सोमवार की सुबह 5.30 बजे एसीबी की दो टीम ने एक साथ छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में रेंजर के घर से एसीबी ने करोड़ों की संपत्ति जब्त की। जिसमें नगद साढ़े 6 लाख रूपये, 244 ग्राम सोना जिसकी अनुमानित कीमत 634500 रूपये, 1141 ग्राम चांदी अनुमानित कीम 66178 रूपये, 642105 रूपये की एलआईसी बीमा पालिसी, रायपुर स्थित एक मकान की कागजात जिसकी कीमत 31 लाख रूपये, जगदलपुर स्थित मकान की कागजात जिसकी कीमत 50 लाख रूपये, एक बोलेरो वाहन जिसकी कीमत 5 लाख रूपये बताई गई है। कुल 1 करोड़ 5 लाख 92 हजार 7 सौ 83 रूपये जब्त की गई है।
वहीं उनके छोटे भाई विजय प्रसाद के मोतीतालाबापारा स्थित घर से करीब ढाई करोड़ की संपत्ति बरामद की गई है। जब्त संपत्ति में धरमपुरा पॉलीटेकि्क कालेज के पास सवा करोड़ रूपये की ढाई एकड़ जमीन की कागजात, मोती तालाब पारा के मकान के कागजात जिसकी कीमत 51 लाख रूपये है इसे पैतृक बताया जा रहा है। दो ट्रक के कागजात जिसकी कीमत 24 लाख रूपये, एक स्टीलो कार जिसकी कीमत 4 लाख 65 हजार रूपये, 49 हजार रूपये की एक मोटर सायकल, 44 हजार रूपये की एक स्कूटी, नगद सवा लाख रूपये, 2 लाख 65 हजार रूपये के बैंक खाते, 20 लाख 63 हजार रूपये के श्रीराम फायनेंस के खाते, घरेलू सामान 5 लाख रूपये के कुल ढाई करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। इसी घर से जिंदा कारतूस सहित एक देशी कट्टा, 5 कारतूस के साथ एक रिवाल्वर, 13 नग जिंदा कारतूस के साथ एक 12 बोर की बंदूक भी जब्त की गई है। 12 बोर की बंदूक व रिवाल्वर का लायसेंस रेंजर लक्ष्मी प्रसाद सोनी के मझले भाई शिवा सोनी के नाम पर है।
शिवा सोनी घोर नक्सली क्षेत्र कोंटा में लेम्पस प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। एसीबी की टीम ने कार्रवाई के दौरान दोनों घरों में एक साथ छापा मार कर कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह 5.30 बजे टीम पहुंची और पूरे मकान को अपने कब्जे में कर लिया। इसके बाद एक-एक कर घर से 100, 500 और 1000 के नोटों की गड्डी मिली। कार्रवाई
रायपुर से पहुंची एसीबी की टीम और जगदलपुर की टीम ने संयुक्त रूप से किया।
डीएस नेगी ने बताया कि देशी कट्टा मिलने के मामले में विजय प्रसाद सोनी
को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली ले जाया गया और रेंजर लक्ष्मी प्रसाद सोनी के
विरूध्द आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में कार्रवाई
की जायेगी। टीम में डीएसपी एमएल नेगी, डीएसपी दशरथ नेगी, निरीक्षक एमआर
नायक, जेरोम लकडा , एसके सेन, आरक्षक घनश्याम साहू, पवन पाठक, शिव प्रसाद
साहू, सोनिया कुशवाह, सत्या मोरन, परशु राम मण्डावी, परमेश्वर सिंह ठाकुर और जोगेंद्र साहू शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment