प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal
धनपुरी। सोहागपुर एरिया के अंतर्गत मुख्यालय मे कर्मचारियों के आने का समय सुबह साढ़े नौ बजे का है व भोजनोवकाश दोपहर डेढ बजे से ढाई बजे तक का निर्धारित है। एरिया मुख्यालय में गत दिवस प्रतिनिधि ने साढ़े 9 बजे से 10 बजे तक घूम-घूमकर हर कार्यालय को देखा जहां पर इक्के-दुक्के कर्मचारी व अधिकारी नजर आये। एकाउन्ट विभाग व कम्प्यूटर विभाग मे सन्नाटा छाया रहा सर्वे विभाग मे तीन कर्मचारी ही दिखे अधिकारी गायब थे। कार्मिक विभाग में मात्र एक अधिकारी व्ही.व्ही. महाजन व 5 क्लर्क ही अपने कुर्सी पर दिखे। डिस्पैच मे चपरासी ही था सूचना विभाग मे ताला लटका था सिविल विभाग मे भी कुर्सी खाली थी।
महाप्रबंधक कार्यालय व एस ओ कार्यालय मे पूरा स्टाफ देखा गया। प्रतिनिधि ने देखा कि कार्मिक विभाग में लोग आते जा रहे थे व हाजिरी लगा रहे थे उन्हे कोई बोलने वाला नही दिखा जो कि विलंब से आ रहे थे। पूर्व में एरिया महाप्रबंधक ने रजिस्टर अपने पास बुला लिया था जिससे समय पर कर्मचारी कार्यालय में दिखने लगे थे। कुछ ईमानदार कर्मचारी समय के पूर्व आज भी कार्यालय मे मौजूद रहते है व समय पर आना-जाना उनका ध्येय रहता है लेकिन ऐसे कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है लेट आने वाले कर्मचारी व जल्दी जाने वालों की संख्या ज्यादा है। द्वितीय पार्टी मे अधिकांश क्लर्क ढाई बजे के स्थान पर 4 बजे के बाद आते है व एक घंटे रहकर अपने घर को चल दिये जबकि अधिकारी वर्ग देर तक कार्यालय मे अपने कार्यो मे व्यस्त रहते हैं।
पूर्व महाप्रबंधक द्वारा एक कमेटी भी गठित की गयी थी जो भगोड़े क्लर्को पर छापामार कार्यवाही करते थे। इस समय एरिया के मुखिया को कोयला उत्पादन से फुरसत ही नही मिलती की उनके कार्यालय में अव्यवस्था का आलम छाया है। रविवार को तो कर्मचारी मात्र 2 घंटें के लिए ही आते है व फिर गोल हो जाते है उनके विषय में पूछने वाला कोई भी नही रहता। महाप्रबंधक यदि अचानक निरीक्षण एरिया मुख्यालय का करे तो उन्हे स्वयं असमंजस्य देखकर होगा।
No comments:
Post a Comment