मारपीट में तीन युवकों में एक महिला भी शामिल
क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
कटनी .एक युवक के साथ तीन युवकों ने पहले एक युवक को अपने घर बुलाया फिर उसकी जमकर पिटाई की गई। जुटाई गई जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अतंर्गत हीरागंज में शुक्रवार रात एक युवक से घर पर बुलाने के बाद बंद कर जमकर पिटाई की। सूचना पर पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा जहां पर हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर रिफर कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार एनकेजे निवासी नर्मदा प्रसाद पटेल का 26 वर्षीय पुत्र ब्रजराज पटेल को हीरागंज में रहने वाले रूपेश पिता शिवकुमार पान्डेय व राजा तिवारी ने बिल का भुगतान करने के लिए रात में करीब 8:30 बजे घर पर बुलाया जैसे ही ब्रजराज घर पहुचा तो उसे एक कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की गई। मारपीट में रूपेश की मां का भी शामिल होना बताया जाता हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। घर पर बंधक बनाने की सूचना मिलते ही टीआई डीएल तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुच गये। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ब्रजराज के साथी घटना स्थल पर पहुंच गये थे। उन्होंने पुलिस के सहयोग से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे जबलपुर मेडिकल कॉंलेज रिफ र कर दिया गया। इतना ही नहीं युवक से मारपीट करने बाद आरोपियों ने अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया और जिस कमरे में युवक से मारपीट की गई थी वहां लगे खून के धब्बे को साफ किया कर दिया। इस दौरान पुलिस बाहर खड़ी रही लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। जब पूरा कमरा धोया जा चुका था तब दरवाजा खोला गया। पुलिस घर के अंदर युवक की तलाश के लिए पहुंची तब तक आरोपी फ रार हो चुके थे। इस सारी घटना के बारे में कोतवाली थाना प्रभारी ने डीएल तिवारी ने बताया युवक के साथ घर पर बुला कर मारपीट की गई हैं इसकी सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
No comments:
Post a Comment