ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 7879362625
toc news internet channal
कटनी .अपहरण, लूट, बलात्कार, हत्या, एवं मादक पदार्थों की तस्करी जैसे जघन्य वारदातो के लिए कुख्यात हो चुके कटनी जिले में एक खूनी अध्याय और जुड़ गया। जब साप्ताहिक बाजार के लिए विजयराघवगढ़ जा रहे 35 वर्षीय सराफा व्यवसायी को लुटेरों ने गोली मारकर उससे सोना चांदी व नगदी मिलाकर कुल 11 लाख रूपये की लूट को दिन दहाड़े अंजाम दिया और फ रार हो गये।
घायल सराफ ा व्यवसायी को विजयराघवगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल कि कमियों के चलते उसे कटनी रिफ र किया गया और वहां के डाक्टरों को जब सी.एस.पी ने आदेश दिये तब उसका उपचार प्रारम्भ करने डाक्टर पहुचे तो उसने उसी वक्त दम तोड़ दिया। समूचे व्यापारी जगत सहित जनमानस की नसों में खौंफ भरने वाली यह सनसनीखेज घटना 21 मार्च को उस समय अंजाम दी गई जब बरही के विवेकानन्द वार्ड निवासी 35 वर्षीय राजेन्द्र सोनी विजयराघवगढ़ के साप्ताहिक बाजार में सम्मलित होने के लिए मोटरसाइकिल से विजयराघवगढ़ जा रहे थे, तभी विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सिन्गौड़ी के पास अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी और आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
लहूलुहान राजेन्द्र सोनी को विजयराघवगढ़ चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय कटनी रिफर किया गया, मगर उसने कटनी चिकित्सालय पहुँचकर दम तोड़ दिया। दिन दहाड़े हुई इस घटना ने बरही तहसील सहित समूचे जिले में सनसनी फैला दी। एस.पी. मनोज शर्मा स्वयं मौके पर पहुँचे 48 घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस अभी सिर्फ इस निष्कर्ष पर पहुँची है कि अज्ञात हमलावरों की संख्या 2 है। पूछताछ के लिए पुलिस ने कई संदिग्ध तत्वों को हिरासत में लिया गया है किंतु आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मनोज शर्मा के मुताबिक पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है हमलावर जो भी हैं वो अच्छी तरह जानते हैं कि राजेन्द्र सोनी का रूटीन क्या है। इधर इस घटना के विरोध में 22 मार्च को बरही बंद रखा गया। वहीं विजयराघवगढ़ विघायक संजय पाठक ने जिले एवं प्रदेश में चौपट हो हो रही कानून व्यवस्था पर राज्य शासन को आडे हाथों हुये अल्टीमेटम दिया है कि यदि राजेन्द्र सोनी के हत्यारे अतिशीघ्र नहीं पकड़े गये तो होगा उग्र आन्दोलन। ये हमारे देश के नव युवक जो बेेरोजगारी के चलते किसी की भी जान लेने से नहीं चूकते आगे क्या होगा इस देश का भगवान ही मालिक है।
विजयराघवगढ़ से केबिनेट मंत्री रहे चूके सतेन्द्र पाठक और उनकी पत्नि महापौर र्निमला पाठक शोक संतप्त परिवार को ढ़ाढस बंधाने बरही पहुँचे पूर्व केबिनेट मंत्री ने मृत सराफा व्यवसायी के पुत्रियों के शिक्षा के लिऐ 1लाख रूपऐ तत्काल सहायता प्रदान की।
No comments:
Post a Comment