2009 बैच के आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार करीब 45 दिन पहले ही मुरैने के
बामौर इलाके में एसडीपीओ (सब-डिवीडनल पुलिस ऑफिसर) बनकर आए थे। यहां तैनाती
के बाद से ही उन्होंने खनन माफिया पर सख्ती शुरु कर दी थी।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले नरेंद्र ने अलीगढ़
मुस्लिम यूनीवर्सिटी से पढ़ाई की थी। उनकी पत्नी मधुरानी भी आईपीएस अधिकारी
हैं। वो गर्भवती होने के कारण मैटरनिटी लीव पर चल रही हैं।
गुरुवार को नरेंद्र होली की ड्यूटी पर थे।
नरेंद्र ने ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर मनोज से अपने आगे चलने के लिए कहा। लेकिन बामौर के पास मनोज ने ट्रैक्टर एक पंगडंडी पर मोड़ दिया। नरेंद्र ने जब ट्रैक्टर रुकवाने की कोशिश की तो मनोज ने उन पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
इसी जगह पर हुई एक नौजवान और दिलेर आईपीएस अधिकारी की दर्दनाक मौत। ये रास्ता मुख्य सड़क से निकल रहा है। नरेंद्र कुमार की कार के आगे चल रहे ट्रैक्टर ड्राइवर ने इसी रास्ते पर ट्रैक्टर भगाने की कोशिश की
No comments:
Post a Comment