आयुक्त ने तीन पुलियों को तोडक़र पुन: बनाने के दिये निर्देश
प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal
आयुक्त शहडोल संभाग श्री प्रदीप खरे एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अरूण प्रताप सिंह ने अनूपपुर जिले के भ्रमण के दौरान सीमावर्ती ग्रामों में आई.ए.पी. मद से कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कायों का मौके पर मुआयना किया। आपने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्यो की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा तथा गुणवत्ताहीन कार्य पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं व्यय की गई राशि की वसूली की जायेगी। अधिकारी द्वय द्वारा गत दिवस अनूपपुर जनपद पंचायत अन्तर्गत प्रधानमंत्री सडक़ योजना विभाग द्वारा आई.ए.पी. मद से शिकारपुर से बेड़वा नाला मार्ग पर बनायी जा रही तीन पुलियों का निरीक्षण किया तथा कार्य गुणवत्ता ठीक नहीे पाये जाने पर इन पुलियों को तोडक़र नये सिरे से बनवाने के निर्देश महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सडक़ योजना अनूपपुर को दिये। आपने संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा इस मार्ग में कन्सलटेन्ट का काम करने वाली एजेन्सी के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। आपने अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शहडोल को कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण कर विस्तृत तकनीकी प्रतिवदेन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment