विभागीय अधिकारियों का संरक्षण ग्रामीणों का सडक़ का सपना चूर-चूर
साढ़े सात करोड़ की लागत से बन रही है सडक़, तीन साल में भी नही हुआ आधा काम
तहसील प्रमुख // मनोज सोनी (बैगमगंज// टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98932 17906
toc news internet channal
बेगमगंज लोक निर्माण विभाग द्वारा बोरिया चौराहे से तहसील के ग्राम महुँआखेड़ा कला तक २६ किमी लम्बी सडक़ का निर्माण ७ करोड़ पचास लाख रूपए की लागत से किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा विगत तीन वर्षों में मात्र दस किमी सडक़ का ही निर्माण कार्य किया है और सडक़ निर्माण की ७५ प्रतिशत राशि का आहरण भी कर लिया है। उक्त ठेका राजू कन्ट्रेक्शन के नाम से है और सुरेश जैन नामक ठेकेदार द्वारा पेटी पर लिया है। ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन और घटिया निर्माण और जंगल से बड़े पैमाने पर पत्थर ढोने का कार्य किया जा रहा है जंगल के पत्थर से गिट्टी फोडक़र सडक़ निर्माण में लगाई जा रही है। ऐसा नही है कि विभागीय अधिकारियों को इस बात की शिकायतें नही मिली हो लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से अवैध उत्खनन और बड़े पैमाने पर घटिया निर्माण कार्य चल रहा है।
जबकि सडक़ निर्माण में ठेकेदार द्वारा समय सीमा की सारे हदें तोड़ दी है जिससे ग्रामीणों का सडक़ का सपना टूटता दिखाई दे रहा है। जो ठेकेदार की कथित मनमानी तथा विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहे घटिया निर्माण के चलते तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। सडक़ निर्माण कार्य में प्रारंभिक अवस्था से ही अनिमियताओं के आरोप लगते रहे है। वन और राजस्व की भूमि पर अवैध उत्खनन निर्माण एजेंसी द्वारा वनविभाग एवं राजस्व भूमि से खुलेआम दिन के उजाले में मुरम एवं गिट्टी, पत्थर का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है इस उत्खनन की विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई और ठेकेदार अपना मनमर्जी पूर्ण रवैया अपनाकर जहां चाहे वहां जेसीबी मशीन से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। गड्डों में तब्दील हुआ क्षेत्र उत्खनन कर मुरम पत्थर निकाले जाने से समूचा क्षेत्र बड़े-बड़े तालाबनुमा गड्डों में तब्दील हो गया है। बताया जाता है कि सडक़ निर्माण एजेंसी द्वारा सडक़ किनारे लगे जंगल में अघोषित रूप से गिट्टी खदाने बनाकर वहां से निकाली जा रही गिट्टी तथा पत्थरों का उपयोग सडक़ निर्माण में किया जा रहा है।
यह गिट्टी मानक क्षमता के अनुरूप न होकर घटिया किस्म की है। सूत्र बताते है कि कच्चे पत्थर से बनने वाली गिट्टी का उपयोग सडक़ निर्माण में नहीं किया जा सकता है। ऐसी गिट्टी का उपयोग किये जाने से सडक़ की गुणवत्ता निम्न स्तर की हो जाती है परंतु विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नही सेवा भूमि से भी उक्त ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से मुरम का उत्खनन किया जा रहा है। घटिया स्तर का निर्माण कार्य उक्त सडक़ का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा घटियास्तर का किया जा रहा है जो छह माह पहले बनी ग्राम सुनेटी के आसपास की सडक़ का डामर भी उखड़ गया है,जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सडक़ की गिट्टी एक वर्ष में उखड़ जायेगी और जगह-जगह गड्डों में तब्दील हो जायेगी।
इनका कहना है-
ठेकेदार द्वारा दस किमी सडक़ का निर्माण किया गया है और ३१ मार्च तक संपूर्ण सडक़ निर्माण कराने का समय मांगा है। सडक़ निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जा रही है,इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर दिया गया है।
शंकर लाल रोहता इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग रायसेन
इनका कहना है-
ठेकेदार द्वारा दस किमी सडक़ का निर्माण किया गया है और ३१ मार्च तक संपूर्ण सडक़ निर्माण कराने का समय मांगा है। सडक़ निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जा रही है,इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर दिया गया है।
शंकर लाल रोहता इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग रायसेन
No comments:
Post a Comment