अभी तक की सबसे ज्यादा एंट्री
इसके पहले सीजन में राखी सावंत के लिए 30 हजार, राहुल महाजन के लिए 43 हजार और रतन राजपूत के लिए 54 हजार एंट्री आईं थी। भारत के अलावा शो में भाग लेने के लिए ये आवेदन पाकिस्तान, यूएस और यूके से आए हैं। वीना ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं लोगों का रूझान देखकर। शो को मिली 600 इंटरनेशल एंट्री
एंट्री करने वालों में सबसे ज्यादा लोग भारत के हैं। उसमें भी दिल्ली-एनसीरआर, हरियाणा, यूपी और उतराखंड से 41 प्रतिशत हैं। मुंबई और पुणे से 38 प्रतिशत लोगों ने आवेदन भेजा है। शो को 600 इंटरनेशल एंट्री भी मिली है। वीना कहती हैं 71 हजार एंट्री की मैने कल्पना भी नहीं की थी। पोलैंड तक से लोगों ने ढेरों आवेदन भेजे हैं। इन एंट्री में से शो की निर्माता टीम 116 एंट्री छांटेंगी, जिनमें से आखिर में वीना 40 लोगों को चुनेंगी। वीना को शो करने के लिए तीन करोड़ रुपए दिए गए हैं। अगर शो में वह किसी दुल्हे से शादी करती हैं तो उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए और दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment