ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 9074370010
toc news internet channal
कटनी .जिले में फरवरी माह में जैसे अपराध की बाढ़ सी आ गई है कहीं हत्या तो हत्या का प्रयास जैसी संगीन वारदात को अंजाम देना आम सी बात हो गई है। इसी तरह ग्राम मतवारी में अपनी के पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा कर आरोपी फरार हो गया पड़ोस के लोगों ने चीख पुकार सुन कर 40 प्रतिशत जल चुकी महिला को जिला अस्पताल पहूचाया जहां उसका उपचार हो रहा है तथा हालत में सुधार है।
15/02/2012 को रात के समय लगभग 12 बजे करीब थाना कुठला के अंर्तगत ग्राम मतवारी का विजय सनौडिया अपनी पत्नी रानी सनौडिया से दारु पीने एवं जुऑं खेलने के लिए रुपए मांग की जिस पर रानी बाई ने रुपए देने से इनकार कर दिया तब विजय पति ने अपनी पत्नि के साथ मारपीट करने के लगा जो की विजय पहले से नशे में चूर था मारपीट से जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पास में रखी कॉंच की शीशी में रखा मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया आसैर घटना स्थल से भाग गया तथा कुठला थाने में 42, 307 का अपराध कायम कर आरोपी के तलाश में जुट गई। पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए कई ठिकानों पर छापा मारा पर सफ लता कहीं हांथ नहीं लगी फि र एक 26/02/2012 को मुखबिर के ए.एस. अन्सारी कुठला थाना प्रभारी के मो. में सूचना मिली की फ रार आरोपी विजय सनौडिया ढुढरी और रैपुरा के बीच स्थित अपने चाचा के यहां रह रहा है सूचना मिलते ही पुलिस ने विजय को घेरा बंदी कर धर दबोचा।
इस कार्य में कुठला थाना प्रभारी ए.एस.अन्सारी ए.एस.आई संतराज यादव, आ.गणेश दत्त मिश्रा, आ.नरेन्द्र मिश्रा, आ. जगदीश पाण्ड़े, आ. कोदूलाल, आ.शशी शुक्ला एवं बस स्टैन्ड चौकी के आ. की अहम भूमिका थी।
No comments:
Post a Comment