प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
शहडोल. 26/12/11 को फरियादिया श्रीमती शहजादी शाकिर पति मो. साकिर उम्र 21 वर्ष निवासी एन. टी. पी. सी. कोरबा छत्तीसगढ़ जो कि टे्रन 51752 अप बिलासपुर रीवा पैसेन्जर के कोच नं. एस/2 बर्थ नं. 4 पर रेलवे स्टेशन बिलासपुर से रीवा की यात्रा कर रही थी।
यात्रा के दौरान अज्ञात आरोपियो द्वारा फरियादिया का एक लेडीज पर्स, जिसमें सोने का मंगलसूत्र 3 तोला, नगदी 15000, 3 मोबाइल, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड जुमला श्रीमती 80000 रूपये रेलवे स्टेशन उमरिया से टे्रन चलने के बाद चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर थाना रेल पुलिस शहडोल मे अपराध क्रमांक 71/2011 धारा 379 ता. हि. का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी जी. आर. पी. शहडोल व्ही. पी. यादव एन. के. दुबे एवं उनकी टीम द्वारा अज्ञात आरोपी आशीष शुक्ला पिता बसंतलाल शुक्ला 25 वर्ष ग्राम बछोन थाना चंदला जिला छतरपुर, रामसागर पाण्डे पिता कल्लू प्रसाद पाण्डे 24 वर्ष सरवई जिला छतरपुर, हीरा सिंह उर्फ राघवेन्द्र सिंह परिहार जिला शत्रुधन परिहार उम्र 40 साल निवासी ग्राम अधवा थाना पनवार जिला रीवा का दिनांक 28/02/12 को गिरफ्तार कर उनसे चोरी गया मसरूका एक स्पाईस कंपनी का मोबाइल एवं सेाने को मंगलसूत्र बजनी 26 ग्राम 6 मिग्रा जुमला कीमती 79200 प्राप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर डा. व्ही सी. वर्मा भा. पु. से. द्वारा टे्रनों में चोरी करने वाले अपराधियों को पकडऩे हेतु व्ही. पी. यादव थाना प्रभारी जी आर पी शहडोल एन. के. दुबे एवं उनकी टीम के पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई देते हुए नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गयी है।
No comments:
Post a Comment