प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal
शहडोल. कलेक्टर नीरज दुबे ने गत दिवस जनपद पंचायत गोहपारू के सरसी ग्राम पंचायत के सभागार में सरपंच व सचिवों की बैठक लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू श्री संतोष पटेल, जनपद पंचायत गोहपारू के उपाध्यक्ष श्री त्रिभुवन सिंह, सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री प्रशांत कुमार लखरगा, उप यंत्री श्री आर. पी. तिवारी और सतानन्द मिश्रा सहित सीमावर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव उपस्थित थे। कलेक्टर श्री दुबे ने बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद पंचायत गोहपारू क्षेत्र के सीमावर्ती ग्रामों में आई. ए. पी. के तहत 1 करोड़ 93 लाख 2 हजार रूपये की लागत से 40 आंगनवाड़ी भवन के निर्माण कार्य, 95 लाख 5 हजार रूपये की लागत से 20 सी.सी. रोड निर्माण किया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में 19 लाख 11 हजार रूपये की लागत से 3 पुलिया तथा रपटा निर्माण का कार्य प्रगति पर है । उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 20 लाख 93 हजार रूपये की लागत से 13 स्टाडेम निर्माण कार्य, इसी तरह 10 लाख 27 हजार रूपये की लागत से नली और गैरेज निर्माण के कार्य प्रगति की ओर है। इस तरह गोहपारू जनपद क्षेत्र के सीमावर्ती ग्रामों में 4 करोड़ 38 लाख 92 हजार रूपये की लागत से कुल 77 निर्माण कार्यों के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। बैठक में कलेक्टर ने आई. ए. पी. के तहत संचालित निर्माण कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायत भदवाही, कनवाही और हर्री में आई. ए. पी. के कार्यों में उदासीनता बरतने एवं मजदूरों की मजदूरी का भुगतान न करने के कारण ग्राम पंचायत भदवाही के सरपंच श्री ललन बैगा, ग्रामपंचायत कनवाही के सरपंच श्री छोटेलाल सिंह और हर्री ग्राम पंचायत के सरपंच श्री पूरन सिंह के विरूद्ध धारा 40 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। आईएपी योजना के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ 15 मार्च तक पूर्ण करायें, निर्माण कार्य समय से पूरा होगा तभी सीमावर्ती गांवों के विकास की अवधारणा पूरी होगी।
कलेक्टर श्री दुबे नेे बैठक आयोजित करने के उद्देश्य बताते हुए निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायतों से कहा कि भारत सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है, इस क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों को गति प्रदान कर ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करें कि आदिवासी बहुल सीमावर्ती क्षेत्रों का सर्वागीण विकास हो। कलेक्टर ने सरपंचो से कहा कि आपकी जागरूकता और ग्राम पंचायत के सचिव के साथ अच्छे संबंध से ही यह कार्य संभव होगा। कलेक्टर ने कहा कि कराए गये निर्माण कार्यों का बोर्ड भी लगाएं और उसमें योजना का नाम, कार्य का नाम, व्यय की गई राशि और निर्माण एजेंसी का उल्लेख भी करें।
No comments:
Post a Comment