मीटर तेज गति से चल रहा
ब्यूरो प्रमुख // जितेन्द्र अग्रवाल (हरदा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख // जितेन्द्र अग्रवाल (हरदा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: : 80851 99183
toc news internet channal
गर्मी ने अपना रूख दिखाया भी नही और बिजली बिलों ने उपभोक्ताओं के चेहरों पर अभी से मायूसी ला दी है। विद्युत मंडल द्वारा रीडिंग नही ली जाती है, और मन से ही रीडर द्वारा रीडिंग लिख दी जाती है। और एवरेज बिल थमा दिये जाते है दो दिन का समय भी उपभोक्ताओं के पास नही रहता और बिल भरने कि अंतिम तारीख आ जाती है। एसे में उपभोक्ताओं द्वारा बिल कैसे सुधरवाया जा सकता है। अधिकारी द्वारा बिल भरने कि बात कही जाती है और आवेदन देने का कह देते है और आवेदनों पर कोई कार्यवाही नही कि जाती है। कुछ जगह तो बिजली के बिलों के वितरण में किसी का बिल किसी दूसरे व्यक्ति के घरों में डाल दिया जाता है और जल्दबाजी में बिल भी भर दिया जाता है। जब कि बिलों के अंदर अंतिम रीडिंग उदाहरण स्वरूप जैसे 4120 दर्शायी जाती है और बिल भी उसी हिसाब से बना दिया जाता है हकीकत तो कुछ और ही है मीटर में रीडिंग 3075 है। इस प्रकार कई उपभोक्ताओं द्वारा मीटर चैक करना, मीटर बंद हो चुका है, मीटर तेज गति से चल रहा है ऐसे कई आवेदनों पर अमल ही नही हुआ।
कार्यपालक यंत्री जी सराठे से टी ओ सी की सीधी बात
टी ओ सी- किसी के नाम का बिल अन्य किसी व्यक्ति को क्यों मिल रहा है ?
कार्यपालन यंत्री- ऐसा तो नही होना चाहिए फिर भी मैं दिखवाता हूं कि ऐसा क्यो हो रहा है।
टी ओ सी- बिलों पर कुछ रीडिंग और मीटरों में कुछ रीडिंग अंतर क्यों ?
कार्यपालन यंत्री- ऐसा नहीं होना चाहिए फिर भी मुझे मालूम हुआ तो दो रीडरों को मैने तत्काल हटा दिया। और अन्य जो मामले है वह पुराने है, मेरे सामने के नही मुझे आये हुए अभी एक माह हुआ है।
कार्यपालक यंत्री जी सराठे से टी ओ सी की सीधी बात
टी ओ सी- किसी के नाम का बिल अन्य किसी व्यक्ति को क्यों मिल रहा है ?
कार्यपालन यंत्री- ऐसा तो नही होना चाहिए फिर भी मैं दिखवाता हूं कि ऐसा क्यो हो रहा है।
टी ओ सी- बिलों पर कुछ रीडिंग और मीटरों में कुछ रीडिंग अंतर क्यों ?
कार्यपालन यंत्री- ऐसा नहीं होना चाहिए फिर भी मुझे मालूम हुआ तो दो रीडरों को मैने तत्काल हटा दिया। और अन्य जो मामले है वह पुराने है, मेरे सामने के नही मुझे आये हुए अभी एक माह हुआ है।
No comments:
Post a Comment