तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई// टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
खुरई तहसील ग्राम के मुडिय़ा मे श्री देव पंचमुखी हनुमान मंदिर स्थित है। जहां पर सप्ताह मंगलवार एवं शनिवार हर रोग की दवा विगत 4 माह से पिलाई जा रही है। हजारों की संख्या में लोग आ रहे है और भारी भीड़ हो रही है। तथा होने वाली चढ़ोतरी का बंदरबाट हो रहा है, और जनता की सुविधा के लिए कुछ भी नहीं है। भारी गन्दगी का सम्राज्य चारों तरफ पैला हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में दुर्घटनाएं तथा जेबकटी जैसे अपराध पनप रहे है। प्रशासन से ऐसे स्थान की सुरक्षा व्यवस्था एवं आय-व्यय की व्यवस्था रखने की मांग क्षेत्रवासियों ने की है।
No comments:
Post a Comment