कटनी जिले में फिर हुई एक की हत्या
क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
toc news internet channal
कटनी . रीठी थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम सुगमा में पारधी गिरोह के बीच आपस में हुये विवाद पर एक की बरछी घोंप कर एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। इस खूनी संघर्ष में कई पारधी लोग घायल तथा एक युवक की मौकाय वारदात में मौत हो गई।
नकली नागमणी के चलते हुई युवक की हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परधियों द्वारा जिले में कई परधी गिरोह के लोग अपना डेरा लगाये रहते हैं ये लोग गांव गांव जा कर काम ध्ंाधा करते है। और लोगों से संर्पक करते रहते है। कुछ समय पहले किसी को नकली नागमणी बेच कर अधिक राशी कमाई गई थी जिससे उस राशी का बटवारा होना था मगर युवक उस राशी को अकेले ही डकार गया था जिससे पारधी गिरोह में अपसी रंजिश चलने लगी थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रीठी थाना अर्तंगत ग्राम सुगमा निवासी पारधी समुदाय के लोगों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई और तीन अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई। घायलों को बरगंवा स्थित श्री हास्पीटल में दाखिल कराया गया। हासिल जानकारी अनुसार पारधी समाज के जुगरात पारधी समाज पिता राम सिंह पारधी 35 साल सुगमा निवासी को समाज के अन्य लोगों ने बरछी घोंपकर लहूलुहान कर दिया जिस कारण उसकी मौके पर प्राण उड़ गये जबकि जलसर पिता सुकल पारधी 25 साल जनकपुर निवासी उनमेन पिता सुकल पारधी वृद्ध सुकल पारधी एवं सोनी नामक युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने मृतक का शव परिक्षण कराते हुऐ आरोपी युवकों के विरुद्ध मामला कायम कर लिया। पुलिस ने बताया की राठी थाना अंर्तगत ग्राम सुगमा में पारधी समाज के आधा सैकड़ा परिवार रहता है। इनके बीच आपस में आये दिन विवाद होते रहते हैं।
जमीन के खरीदफ रोक्त पर चलती थी रंजिश
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद से ललितपुरा एवं सुगमा में आये पारधी समाज के लोगों अचानक क्षेत्र में जमीनों के खरीदफरोक्त शुरु कर दी थी परन्तु यहां पहले से रहने वाले पराधी समाज के लोग कुछ हासिल नहीं कर पाये कुछ इसके कारण भी इनका आपसी विवाद चलते थे। तथा ये लोग ग्रामीण आंचल के लोगों कों नकली नागमणी दिखा कर ग्रांम वासीयों से काफी राशी इक्कठी की थी। एक दूसरे की राज को जानने के बाद इनमें हमेशा विवाद की स्थिती निर्मीत होती रहती थाी।
खुद के नियम कानून
बताया जाता है की इनके बीच अगर किसी प्रकार का विवाद होता है तो ये लोग खुद समझौता कर लेते है पुलिस को बीच में नही लाते यही हुआ 29/02/2012 को जब पुलिस मौके पर पहूंची तब पुलिस को मरने वाले और मारने वालों का नाम पता करने में काफ ी मश्क्कत करनी पड़ी क्योंकि इनके समाज में अगर किसी ने पुलिस को नाम बताया या किसी पेपर में दस्तखत किया तो उसे सारे समाज भोजन कराना पड़ेगा यही वजह थी की कोई पुलिस को नाम बता रहा था और न कोई पंचनामें में दस्तखत करने को तैयार था इन्हीं कारणों से पुलिस को पसीना आ गया।
इस हत्या के कारण और कई
इस हत्या के और भी कई कारण हैं कोई कहता है कि नकली नागमणी बेचने पर आठ लाख रुपये की राशी का बटवारा के कारण हुई है वहीं घायल जदीसर उलमेर व सुक्खन ने बताया की जुगरात किसी लडक़ी को भगाकर डेरा में ले आया था उसके कारण डेरा के लोगों जुगरात का हमेशा विवाद होता रहता था। पुलिस से हासिल जानकारी के द्वारा नकली नागमणी के राशी के बंटवारे के लिये नशे की हालत में गत शाम गिरोह के कंठी लाल पिता हजारी पारधी चंसूर पिता हजारी,इसांत पिता बाबरु,कंडल सिंह पिता बाबरु, राजाबाबू पिता कंडल सिंह, जिगर, मनसूर पिता नैनसुख, नैनसूर पिता अय्या, सौकीद पिता नैनसुख, अनुसर पिता कंठी लाल डेरे पहूंचे और जुगरात से रकम के बंटवारे को लेकर विवाद करने लगे पहले तो लोगें ने लाठियां भांजी एक युवक ने बरछी उठाकर जुगरात के पेट में घोंप दिया। जिससे जुगरात की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने फरार आरोपियों पर 147,148, 149, 307, 294, 506,मामला कायम कर लिया है। तथा अस्पताल से मर्ग डायरी आने पर 302 का मुकदमा भी कायम हो जायेगा। पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।
जुगरात के हत्यारों को न्यायिक हिरासत में भेजा
जुगरात की बेरहमी से हत्या करके भागे 6 अरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायलय में पेश कर दिया जहां से 6 आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment