TOC NEWS Oct 23, 2016,
मध्यप्रदेश में भोपाल लैब से मिली जांच रिपोर्ट में दो पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दरअसल बीते दो दिन में ग्वालियर चिड़ियाघर के 15 पक्षियों की मौत हुई थी। पेंटेड स्टॉक नाम के पक्षियों की इतनी तादाद में अचानक मौत होने हड़कप मंच गया था।
चिड़ियाघर की कुल 27 में से 15 पेंटेड स्टॉक की मौत होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। चिडियाघर प्रशासन की तरफ से मौत की जांच के लिए पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल लेब में भेजे गए थे। रिपोर्ट मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने कलेक्ट्रेट में एक आपत बैठक बुलाई। कलेक्टर ने चिड़ियाघर में तैनात अमले का टीकाकरण कराने, पक्षियों की देखरेख में लगे अमले को टेमीफ्लू टैबलेट खिलाने, चिड़ियाघर के कर्मचारियों को किट पहनकर काम करने की हिदायत दी है। इसके लिए चिड़ियाघर के अमले के लिये भोपाल से 100 किट मंगाई गई है।
इसके अलावा कलेक्टर ने चिड़ियाघर के तीन किलोमीटर दायरे के मुर्गीफार्मो को एहतियात बरतने की हिदायत दी है। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने कहा कि सबसे पहले बाकी बचे 12 पेंटे़ड स्टॉक पक्षियों को मारा जाएगा। उसके बाद सेंट्रल जू ऑथरिटी की गाइड लाइन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि चिड़ियाघर में बाकी बचे तीन सौ पक्षियों के बारे में भी एक दो दिन में फैसला लिया जाएगा। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद ग्वालियर चिड़ियाघर जनता के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। साथ ही इसके आसपास के इलाकों के पक्षियों और मुर्गीपालन केन्द्रों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment