TOC NEWS , 21 October 2016 1:33 PM
नई दिल्ली: भारतीय कबड्डी के स्टार प्लेयर रोहित छिल्लर को पत्नी ललिता की आत्महत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार को रोहित को गिरफ्तार किया गया, उससे पहले उसके पिता ने दिल्ली के नांगलोई थाने में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने रोहित छिल्लर को मुंबई से गिरफ्तार किया है. हालांकि, अपनी पत्नी ललिता की आत्महत्या मामले पर रोहित छिल्लर ने सफाई दी है. रोहित के मुताबिक उसने ललिता को दहेज के लिए कभी प्रताड़ित नहीं किया और उसपर लगे सारे इल्जाम गलत हैं. रोहित की पत्नी ने सुसाइड से पहले छोड़े संदेश में रोहित पर गंभीर आरोप लगाए थे.
ललिता के आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए गए ऑडियो क्लिप ने पूरे देश को हिला दिया है. रिकार्डिंग के साथ ही सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इसके आधार पर पुलिस ने रोहित और उसके परिजनों पर एफआईआर दर्ज कर ली थी. ललिता ने आत्महत्या से पहले बनाए ऑडियो क्लिप में अपने पति रोहित और उसके माता पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे. पत्नी की आत्महत्या के बाद से ही रोहित गायब था लेकिन अब रोहित सबके सामने आ गया और उसने खुद को निर्दोष बताया है. रोहित ने फेसबुक पर भी अपनी सफाई पोस्ट की है.
रोहित के मुताबिक वो अपनी पत्नी ललिता को बेहद प्यार करता था और उसने कभी भी ललिता को प्रताड़ित नहीं किया. ललिता और कबड्डी प्लेयर रोहित छिल्लर की शादी इसी साल 16 मार्च को बड़ी धूमधाम से हुई थी. शादी के वक्त ललिता बेहद खुश थी. करीब चार साल की दोस्ती और मुहब्बत के बाद दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा था. लेकिन, ललिता के परिवार के मुताबिक रोहित शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान करता था.
इसी बात से ललिता बेहद परेशान थी और उसने दिल्ली के नांगलोई में अपने पिता के घर में आत्महत्या कर ली. ललिता की बहन के मुताबिक वो रोहित के साथ अपने रिश्ते को बचाने के लिए मंदिरों में प्रार्थना और गुरुद्वारे में भी अरदास भी लगाती थी. रोहित की बेरुखी ने उसे अंदर तक तोड़ दिया था. फिलहाल रोहित छिल्लर अब सबके सामने आ चुका है और वो खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार कर रहा है. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है.
No comments:
Post a Comment