TOC NEWS
सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 10 होस्ट कर रहे है। वह बिग बाॅस के एक ऐपिसोड का 6 से 8 करोड़ रुपए का मेहनताना ले रहे हैं। इससे पहले सलमान ने ‘दस का दम’ भी होस्ट किया है, जिसके लिए उनकी फीस करीब 80 लाख रुपए प्रति एपिसोड थी। बड़े परदे के साथ-साथ बड़े स्टार छोटे पर्दे से भी जमकर पैसा बना रहे हैं। आईए बताते सलमान के अलावा स्टार्स छोटे परद पर होस्ट करने के लिए कितनी फीस वसूल रहे हैं।
अमिताभ बच्चन
बिग बी जहां खड़े हो जाते है, लाईन वहीं से शुरू हो जाती है। यही वजह है कि बड़े परदे के दर्शक तो बिग बी के अंधभक्त है। साथ ही छोटे परदे पर उनका जबरदस्त क्रेज होते है। अमिताभ बच्चन ने रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट किया है। इसके लिए प्रति एपिसोड वह 4-6 करोड़ रूपए चार्ज करने वाले हैं।
शाहरूख खान
शाहरूख खान ने अपना कैरियर छोटे परदें से ही शुरू किया था। उन्होंने अब तक चार रियलिटी शो होस्ट किए हैं। ‘जोर का झटका’ ‘टोटल वाइप आउट’, ‘केबीसी सीजन 3’, ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं? और ‘इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?। वह प्रति ऐपिसोड ढाई करोड़ रूपए फीस लेते हैं।
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का डेब्यू टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ (2012) से हुआ था। इस कार्यक्रम की जितनी प्रशंसा हुई थी, इस पर उतने ही विवाद भी हुए थे। शो से जुड़े लोगों के मुताबिक आमिर खान ने इस शो के प्रमोशन वाले ट्रेलर्स के लिए 2 लाख रुपए प्रति 10 सेकेंड मेहनताना लिया था। इसको लेकर भी विवाद हुआ था।
संजय दत्त
जहां संजय दत्त के खास दोस्त सलमान खान ‘बिग बॉस’ के एक एपिसोड का 6-8 करोड़ वसूल रहे हैं। वहीं खुद संजय दत्त ने इस शो के एक एपिसोड के लिए 1 करोड़ रुपए की डील साइन की थी। संजय ने बिग बॉस का पांचवा सीजन होस्ट किया था।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने छोटे पर्दे पर अपनी पहली उपस्थिति 2008 में दर्ज कराई थी। उस समय वो रियलिटी शो फियर फैक्टररू खतरों के खिलाड़ी के होस्ट थे। इस शो के लिए अक्षय कुमार प्रति एपिसोड 1 करोड़ रुपए वसूलते थे।
No comments:
Post a Comment