TOC NEWS
नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट के मुख्य वित्तीय अधिकारी संजय बावेजा ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि वह 31 दिसंबर 2016 तक जुड़े रहेंगे। इसके साथ ही नए सीईओ की खोज भी शुरू कर दी गई है।
खबरों के अनुसार त्योहारी सीजन के बीच में संजय बावेजा का अपने पद से इस्तीफा देना कंपनी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। फ्लिपकार्ट और वालमार्ट के बीच हिस्सेदारी खरीदने की बात चल रही है। बताया जा रहा है कि वाल मार्ट करीब 1 ऐसा अरब डॉलर का निवेश कर सकती है। सितंबर 2014 में बावेजा ने इस ई-कॉमर्स कंपनी को ज्वाइन किया था। इसके पहले वे टाटा कम्युनिकेशंस से जुड़े थे। इससे पहले, फरवरी में कॉमर्स और विज्ञापन व्यवसाय के प्रमुख मुकेश बंसल और चीफ बिजनेस ऑफिशर अंकित नागौरी ने भी इस्तीफा दिया था।
No comments:
Post a Comment