भोपाल. 23 अक्टूबर को संम्पन हुए ग्लोबल समिट में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा करोडो रुपए इसके आयोजन में खर्च किये गए। हर बार की तरह इस बार भी बडे बडे वादे रोजगार और निवेश के किये गए। श
निवार को आम आदमी पार्टी ने पिछले सालों में हुए निवेश की सच्चाई जनता के बीच रखी।
प्रदेश में प्रस्तावित निवेश में से 86.5 प्रतिशत निवेश हुआ ही नही है। इस पर भी जनता के पैसो को ग्लोबल समिट के नाम पर लुटाया जा रहा है। हैरानी की बात है कि प्रदेश सरकार के हालात यह है यह इस वर्ष में अब तक 12700 रु करोड़ का क़र्ज़ ले चुकी है और अभी वेतन देने के लिये 2000 करोड़ का क़र्ज़ और ले रही है।
इसी मुद्दे पर प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल ने कहा कि शिवराज सरकार उधार के पैसे से घी पी रही है। आज मध्य प्रदेश पर 1 लाख 80 हज़ार करोड़ रु के ऊपर की उधारी है और मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति 15000 हज़ार रु का कर्जदार है। एक तरफ पुरे मध्य प्रदेश में श्योपुर से लेकर रीवा तक कुपोषण से मौत हो रही है, वही दूसरी तरफ जनता के पैसो को इस तरह के आयोजन पर खर्च किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment