TOC NEWS @ www.tocnews.org
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने आज कहा कि केंद्र सरकार तेल की आसमान छूती कीमतों से यदि सचमुच लोगों को राहत देना चाहती है तो वह पेट्रोल 25 रुपए प्रति लीटर कम दर पर बेच सकती है। सरकार को पेट्रोल पर 25 रुपये लीटर का मुनाफा, सरकार मजे में जनता भोग रही मॅहगाई
चिदम्बरम ने ट्वीट किया "कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से केंद्र सरकार को पेट्रोल पर 15 रुपये प्रति लीटर की बचत होती है| इसके अलावा केंद्र पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर का अतिरिक्त कर लगाती है। इस तरह सरकार को पेट्रोल पर 25 रुपये लीटर का मुनाफा मिलता है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पेट्रोल से जो कमाई कर रही है और आम आदमी के पैसे से अपना खजाना भर रही है। जिस दर पर सरकार पेट्रोल बेच रही है उस दर से यदि 25 रुपये कम करके भी पेट्रोल बेचा जाता है तो उससे तेल कंपनियों को घाटा नही होगा।
उन्होंने कहा "इस पैसे पर सीधे तौर पर आम आदमी का अधिकार है| ऐसे में पेट्रोल कीमतों में 25 रुपए लीटर की कटौती सम्भव है| लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी। वह पेट्रोल की दरों में एक या दो रुपए लीटर की कटौती करके जनता की आँखों में धूल झोंकने का प्रयास करेगी|"
No comments:
Post a Comment