TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पोहरी में आयोजित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं तेंदूपत्ता संग्राहको के संयुक्त सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांवित किया।
जिसमें असंगठित मजदूरों के लिए संचालित मृत्यु की दशा अनुग्रह सहायता एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना में शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के ग्राम ग्वालिपुरा निवासी श्रीमती रेखा आदिवासी पत्नि सूरज आदिवासी एवं श्रीमती रूपवती आदिवासी पत्नि राजेन्द्र आदिवासी को 4-4 लाख रूपए, करैरा तहसील के ग्राम लंगूरी निवासी श्रीमती पाचों पत्नि नारायण सिंह कुशवाह को 2 लाख और श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के श्रीमती सुशीला पत्नि बाबू को 2 लाख रूपए की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए।
पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पोहरी निवासी श्री शाकिर खांन पुत्र मुन्ना खान को लोडिंग वाहन, आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा शिवपुरी तहसील के ग्राम धौलागढ़ निवासी श्रीमती मथुरा बाई पत्नि गुलाब मोगिया को और श्योपुर के विजयपुर तहसील के शिवलालपुरा के श्री भंता परमा आदिवासी को वनाधिकार के पट्टे प्रदाय किए गए।
राजस्व विभाग के तहत श्योपुर के बड़ौदा तहसील के ग्राम पाडौला निवासी श्री खलील अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ को भू-अधिकार पत्र, उज्ज्वला योजना के तहत पोहरी तहसील की ग्राम कोलापुर निवासी श्रीमती विद्या आदिवासी को निःशुल्क गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्राम बेहटा निवासी श्रीमती सिखा जादौन को आवास निर्माण हेतु डेढ़ लाख का स्वीकृति पत्र, सामाजिक न्याय विभाग की कल्याणी योजना के तहत पोहरी तहसील के ग्राम कृष्णगंज निवासी श्रीमती अरूणा हांडा और श्योपुर जिले के ग्राम फिरोजपुरा निवासी श्रीमती कौशल्या धाकड़ को स्वीकृति पत्र और मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के तहत पोहरी निवासी श्री अभय यादव पुत्र शंकर सिंह यादव को कीटनाशक दवा दुकान हेतु राशि प्रदाय की गई।
No comments:
Post a Comment