शहर में मोबाईल चोरी करनें वालें तीन शातिर मोबाईल चोर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
इन्दौर । उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना द्वाराकापुरी क्षेत्र मे लगातार मोबाईल चोरी होने की घटना हो रही है। उक्त सूचना पर कार्यवाही के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना द्वारकापुरी इंदौर क्षेत्र मे एक व्यक्ति मोबाईल बेंचने की फिराक मे घूम रहा है।
क्राइम ब्रांच की पुलिसटीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते हुये थाना द्वारकापुरी पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते इप्पू उर्फ इरफान उर्फ इब्राहिम शाह पिता मरहूम शेरू शाह उम्र 20 साल नि. मदीना किला गेट आजादनगर इंदौर को पकड़ा जिससे एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल मिला, जिसके बारे मे पूछताछ करने पर वह इधर उधर की बातचीत करते बताया कि उक्त मोबाईल उसके द्वारा चुराया गया है।
आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह पुताई का काम करता है और नशा करने का आदी है तथा नशे की लत पूरी करने के लिये वह पुताई करने के दौरान घर मे रखे मोबाईल चुरा लेता था और वह मोबाईल अपने किसी साथी को सस्ते दामो मे बेंच देता था। इसी तरह उसने किसी व्यक्ति का सेमसंग कंपनी का जे 7 मोबाईल चुरा लिया था जिसे वह अपनी सिम डालकर चला रहा था और उसे बेंचने की फिराक मे घूम रहा था।
इसी प्रकार आरोपी सूरज पिता मदन लाल साल्वी 28 साल नि बीजासेन नगर इंदौर ने बताया कि वो ड्रायवरी का काम करता है और हवा बंगला से विजयनगर तक मैजिक वाहन चलाता है व नशे करने का आदी है जिसके कारण वह शराब की दुकान मे आने जाने वालो से नजर बचाकर उनका मोबाईल चुरा लेता था और उसे बेंचकर अपनीनशे की लत पूरी करता है।
इसी प्रकार आरोपी शिफान पिता अनवर 18 साल नि मोमीनपुरा कालोनी खजराना ने बताया कि उसकी मोबाईल की दुकान है और वह मोबाईल रिपेरिंग का काम करता है। जिसे क्राईम ब्राँच कि टीम द्वारा थाना द्वारकापुरी इंदौर के अप. क्रं. 183/18 धारा 379 भादवि एवं 88/18 धारा 457 ,380 भादवि एवं थाना जूनी इंदौर के अप.क्रं. 87/18 धारा 379 भादवि मे अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है आरोपी से थाना द्वारकापुरी क्षेत्र जूनी इंदौर क्षैत्र एवं इंदौर जिले मे कि गई लूट एवं चोरियो के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
शहर मे मोबाईल व लैपटाप चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें व आरोपियों पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच इंदौर को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
No comments:
Post a Comment