TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर। थाना बरगी में 30 वर्षिय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपनी मम्मी की दवा लेने दोपहर 3 बजे नारायणगंज गयी थी। दवा लेकर तूफान गाडी में बरेला बाईपास पहुची, गाडी के टायर खराब होने से रोड पर खडी थी, तभी दो मोटर सायकिल मे चार लडके आये, उसे देखकर कहा दीदी कहाॅ जा रही हो तो वह चारो को पहचान गयी, चारो विक्की चढार, लकी चढार, संदीप साहू एवं शिवम साहू सभी निवासी ग्राम टिमरी पाटन रोड के थे जो 3‘-4 साल पहले चारो ड्यू शॅाप कम्पनी मे काम करते थे।
उसने चारो से कहा कि वह जबलपुर जा रही हूॅ तो चारो बोले हम छोड देंगे। वह संदीप के साथ मोटर सायकिल मे बैठ गयी तथा विक्की, लकी एवं शिवम साहू एक मोटर सायकिल मे बैठ गये और जबलपुर जाने के लिये निकले, गौर तिराहे से मोटर सायकिल को बरगी डैम रोड की ओर मोड दिया, बोले किसी से पैसे लेने है, काफी दूर तक ले जाने के बाद दाहिनी तरफ मोड कर लगभग 400-500 मीटर दूर कच्चे रास्ते पर उतार दिया, शिव ने चाकू निकालकर गले मे अडा दिया, बोला चिल्लाओगी तो मार डालेंगे, वह डर गयी, शिवम ने उसके साथ गलत काम किया तब तक संदीप उस पर चाकू अडाकर रखे हुये था।
फिर शिवम ने चाकू अडा दिया, तथा संदीप, विक्की एवं लकी ने बारी बारी से उसके साथ गलत काम किया। फिर चारो उसे छोडकर भाग गये। वह रोड पर आयी जहाॅ से लोडिंग आटो मे बैठकर गौर तिराहा पहुची थी। रिपोर्ट पर धारा 376(2)डी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला ने अविलम्ब आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आर.एस. नरवरिया एंव प्रभारी न.पु.अ. बरगी श्री दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में टीमें गठित की गयी, विक्की चढार, संदीप साहू, एवं शिवम साहू सभी निवासी ग्राम टिमरी पाटन रोड को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा लेकर पूछताछ की गयी।
बताये हुये कथनों की तस्दीक की गयी, तस्दीक पर घटना को पुष्टी करने वाले साक्ष्य नहीं मिले है, अभी तक की जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर पकडे गये विक्की चढार , संदीप साहू एवं शिवम साहू को छोड दिया गया है। विस्तृत जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment