भोपाल 22 मई 2018। आइसना पत्रकार संगठन और पत्रकार बचाओ आंदोलन के संरक्षक श्री बंशीधर धूत का आज प्रातः उनके निवास इण्डस पार्क अयोध्या बायपास भोपाल पर देवलोक गमन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए। डॉ बंशीधर धूत एक साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक रहे।
डॉ बंशीधर धूत ने स्वास्थ्य जगत में अनेकों कार्य किये, एन जी ओ और बैंकों की भी स्थापना की भोपाल में कम्प्यूटर का पहला ट्रेनिंग सेण्टर खोलकर शहर को कम्प्यूटर से परिचय कराया, ऐसी सख्सियत थे डॉ बंशीधर धूत, उनका एक एक्सीडेंट होने के बाद पैरो में राड डाले जाने के बाद वह घर के बाहर नहीं निकल पाते थे दिनों दिन कमजोर और बीमार होते गये, वह खुले और सच्चे प्रेमी वयक्ति रहें, पत्रकारों से उनका बहुत जुड़ाव था.
ईश्वर दिवगंत आत्मा को उनके श्रीचरणों में स्थान दे ।
उनका अंतिम संस्कार सुभाषनगर विश्रामघाट पर आज मंगलवार सांय 4ः30 बजे किया गया। आइसना परिवार की और से अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि अर्पित।
No comments:
Post a Comment