नरसिंहपुर। 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय के साक्षरता स्तंभ परिसर में पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया कर्मियों ने अपने विचार रखते हुए पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संजय जैन, रूद्रेश तिवारी, नीलेश जाट, अजय खरे, अमर नौरिया, दीपक श्रीवास्तव, विनीत नेमा आदि ने अपने उद्बोधन में मीडिया कर्मियों पर बढ़ रहे हमलों ओर मिलती धमकियों की निंदा करते इसे अभिव्यक्ति की आजादी का हनन करार दिया। इन्होंने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाकर पत्रकारिता की शुचिता बनाये रखने के प्रति संकल्पित होना है।
संगोष्ठी के दौरान पत्रकारिता क्षेत्र मे आ रही समस्याओं व उनके निदान पर भी विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही पत्रकारों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने का संकल्प दोहराते हुए शासन प्रशासन को रचनात्मक सहयोग की बात रखी।
संगोष्ठी का संचालन वारिज बाजपेयी एवं आभार प्रदर्शन समीर खान ने किया। इस मौके पर अविनाश राव, पंकज गुप्ता,बंटी साहू मंजीत छाबड़ा, दीपचंद जाटव, संजय राय, अभय तिवारी, तुलसी नौरिया, गुडडू भटेले शारूख उस्मानी बसीम खान अभय वानगायत्री विजय चौरसिया आशीष नेमा आदि अनेक पत्रकार मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment