TOC NEWS @ www.tocnews.org
हरियाणा की प्रमुख विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है. हरियाणा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने अनिल विज पर महात्मा गांधी का अपमान करने का आरोप लगाया है.
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अनिल विज ने राष्ट्रपिता का अपमान किया है जिन्होंने सारी उम्र अहिंसा का मार्ग अपनाया. हम अनिल विज के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हैं. अगर हमारी सरकार होती तो हम उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करके उनको जेल में डाल देते.
गौरतलब है कि अनिल विज ने गुरुवार को अंबाला में शहीद भगत सिंह की एक प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा था कि देश की आजादी का श्रेय जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी को देना सही नहीं है क्योंकि उन्होंने देश के लिए कोई बलिदान नहीं दिया है.
अनिल विज ने कहा, 'क्या हमें कोई बता सकता है कि नेहरु या गांधी के परिवार ने आजादी हासिल करते हुए कभी कोई गोली खाई, कोई लाठी - डंडा खाया. दूसरी ओर लाला लाजपत राय ने लाठियां खाई और शहीद भगत सिंह हंसते-हंसते देश पर न्योछावर हो गए. इसलिए 'दे दी आजादी हमें बिना खडग बिना ढाल...' जैसा गाना सही नहीं है क्योंकि आजादी के असली नायक लाला लाजपत राय और भगत सिंह जैसे सूरमा हैं.'
अनिल विज ने कहा कि महात्मा गांधी ने कई बार भूख हड़ताल तो की लेकिन वह कभी भी राजगुरू, भगत सिंह और सुखदेव से मिलने जेल में नहीं गए और न ही उन्होंने अंग्रेजों पर उनको आजाद करवाने के लिए कोई दबाव बनाया.
इस मामले पर जब अनिल विज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह आज भी कहते हैं कि देश के विभाजन के लिए उस समय की कांग्रेस और कांग्रेस के नेता जिम्मेदार हैं इनको दोषमुक्त नहीं किया जा सकता. उनकी गिरफ्तारी की मांग करने वाली इंडियन नेशनल लोकदल को आड़े हाथ लेते हुए अनिल विज ने कहा कि जिस पार्टी के नेताओं के पास खुद बोलने की स्वतंत्रता ना हो उनको दूसरों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए.
No comments:
Post a Comment