कायदा कानून दरकिनार कर प्रतिबंधित क्षेत्र मे जारी हुआ पंचायती लीज जहां पुलिस प्रशासन के सह पर करोड़ों का रेत काला कारोबार प्रतिदिन जारी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली // नीरज गुप्ता 7771822877
कायदा कानून दरकिनार कर प्रतिबंधित क्षेत्र मे जारी हुआ पंचायती लीज जहां पुलिस प्रशासन के सह पर करोड़ों का रेत काला कारोबार प्रतिदिन जारी गंभीर विवाद में बड़ी दुर्घटना की संभावना ललुआ साकेत : संकठा सिंह
सिंगरौली । जिला कलेक्टर को 14 नवंबर 2019 को संकठा सिंह अध्यक्ष द्वारा दिए गए पत्र, एवं 26 पेज भारत राजपत्र दस्तावेज, के अलावा पत्रकार टीम के लगातार 36 घंटे गढ़वा थाना चौकी क्षेत्र दौरा अनुभव आधार पर :- बताया जा रहा है सोन घड़ियाल उत्तर प्रदेश के सीमा से देउलौध तक प्रतिबंधित क्षेत्र है,
जिसके बावजूद नियम कायदे को दरकिनार करते हुए सरकार मे बैठे नेताओं का मोबाइल घंटी ऐसे बजी की सोन अभ्यारण आला अधिकारी अपने एरिया सर्वे सूची से ठठरा पंचायत को बाहर मान NOC जारी कर दिये, और नेताओं द्वारा अपने व अपने चाहेतो के निजी लाभ के चलते प्रतिबंधित सोन नदी मे गत माह पंचायती लीज मंजूर करा दिया गया, जिस कारण थाना क्षेत्र में माहोल बना तनावपूर्ण किसी भी समय ऐतिहासिक घटना संभावित।
गौरतलब हो जब उत्तर प्रदेश के बॉर्डर में स्थित मध्य प्रदेश सिंगरौली जिला के चितरंगी खंड ग्राम पंचायत ठठरा मे गत माह सरकार द्वारा प्रतिबंधित सोन नदी में रेत खनन का पंचायती लीज मंजूर करा दिया गया, तब से मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश क्षेत्र के रेत व्यापारी द्वारा सोन नदी मे पुल बना सोन के सीने में पहुंच हैवी मशीनों से कलेजा नोचना आसान हो गया इतना ही नहीं (म.प्र.) के गढ़वा थाना, और उत्तर प्रदेश के थाना जुगैल,एवं थाना घोरावल मे तैनात पुलिस को रेत व्यापारियों का सहयोग करना सरल हो गया।
बता दे गढ़वा थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत सूरज ढलते ही पूरी रात रेत माफियाओं द्वारा सोन नदी को नोचा जा रहा है वहीं ग्रमीणों के छोटी-छोटी बातो मे धक्का मुक्की करते हुये टाठियाँ निकालना आम बात हो गया जिस बात की पुस्टी खबर के साथ लगी फोटो खुद बया कर रही है। ललुआ साकेत डिप्टी रेंजर अभ्यारण गोपला ने पत्रकार को बताया कि प्रतिबंधित सोन अभ्यारण डिप्टी रेंजर "जगतपाल सिंह" सेंगर के क्षेत्र से रेत निकाल माफिया हमारे क्षेत्र से भी यूपी निकलते है जिन्हे मध्य प्रदेश के "गढ़वा थाना चौकी क्षेत्र" और उत्तर प्रदेश थाना घोरावल मे तैनात पुलिस पूरी मदद कर रही है।
जिस बात की पुष्टि हेतु जगतपाल सिंह सिंगर सोन घड़ियाल डिप्टी रेंजर चौकी बिछी के मो.नं. 7697572156 पर फोन किया गया रिसीव ना होने की दशा में सोन घड़ियाल एवं संजय टाइगर अभ्यारण एसडियो सीधी मो.नं. 9424793669 फोन किया गया किंतु फोन रिसीव नहीं हुआ जिस बात से हकीकत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
डिप्टी रेंजर ने कहे हमारे पास जवान बल कम होने कारण पुलिस चौकी प्रभारी को लिखित पत्र दे हमारे द्वारा सहयोग चाहा गया था सहयोग तो दूर पत्र पावती तक नहीं दिए कारण रेत का व्यापक काला कारोबार हम रोकने से अक्षम हूँ अवैध रेत का व्यापक कारोबार पुलिस प्रशासन स्वयं कराती है। खबर के माध्यम से गढ़वा थाना चौकी क्षेत्र ग्रामीणों से आग्रह है गुस्से को काबू मे रखें
No comments:
Post a Comment