TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली // नीरज गुप्ता 7771822877
प्रदेश में नये नेतृत्व की होगी नियुक्ति
सिंगरौली. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की विंग "ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन" मार्गदर्शन में "मध्य प्रदेश राज्य युवा सम्मेलन" जिले मुख्यालय के पं. अटल बिहारी बाजपेयी सामुदायिक भवन बिलौंजी में आयोजित दो दिवसीय 23- 24 फरवरी को होने वाला आज पहला दिन ऑल इंडिया फेडरेशन के राज्य के कई जिले से आये हुये व स्थानीय युवा छात्र बेरोजगार के द्वारा क्रांतिकारी रैली जुलूस निकाली गयी जिसमें भूख - बेरोजगारी - अशिक्षा- भ्रष्टाचार जैसे इत्यादि समस्याओं को लेकर शहर के गली - चौराहो में आजादी के नारे गूँजे और इसके बाद ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम के द्वारा झंडा फहरा कर रैली को सभा में परिवर्तित कर सम्मेलन की सुरुवात की गई ।
वही ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा युवाओं द्वारा भूख गरीबी - बेरोजगारी - अशिक्षा भ्रष्टाचार जैसे अन्य समस्याओं के खिलाफ शहर में क्रांतिकारी रैली बड़े जोश - खरोश नारे के साथ रैली निकाली गयी जिसे उनके द्वारा सराहा गया ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में अरविन्द श्रीवास्तव (राज्य सचिव भाकपा) ने युवाओं को संगठन के बारे में विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी जिससे संगठन को निष्पक्ष एवं मजबूती के साथ संगठन को आगे बढ़ाये और अपनी जिम्मेदारी निभाये देश में जगह-जगह सीएए/ एनआरसी को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं देश की अर्थव्यस्था चरमरा गयी और बेरोजगारी जैसे विभिन्न समस्याएं है नौजवान युवा छात्र जगह-जगह सड़क पर लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की आवश्यकता है ।
काम. संजय नामदेव (राज्य सचिव) ने युवा सम्मेलन के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिले के राजनैतिक एवं संगठनिक रिपोर्ट पढ़कर उसे सम्मेलन के समक्ष प्रस्तुत किया कल दिनांक 24/02/2020 को "राज्य युवा सम्मेलन" में अन्य जिले से आये हुये एवं सिंगरौली के युवाओ को क्षमतानुसार नियुक्ति कर मध्य प्रदेश कार्यकारणी की जिम्मेदारी दी जायेगी ।
उक्त युवा क्रांतिकारी रैली एवं राज्य युवा सम्मेलन में मुख्य रूप से राजेंद्र गुप्ता (मध्यप्रदेश राज्य पदाधिकारी), संजीव सिंह (राष्ट्रीय सचिव यूथ फेडरेशन), रामनरेश महतो (सचिव मंडल सदस्य), श्रवण श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष यूथ फेडरेशन), कामरेड विनय मिश्रा, सुषमा कैथर, यीशु प्रकाश बुरडे, राहुल वासनिक, शिवकली साकेत, राजकुमार शर्मा, अरुण सिंह, शिवदत्त सिंह, राजकुमार सिंह, भगवान आश्रय नामदेव, नीरज गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment