![]() |
गरीबों व जरूरतमंदों को पुलिस ने वितरित किए भोजन के पैकेट व अन्य खाद्य सामग्री, ASP दिनेश कुमार कौशल की सराहनीय पहल |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लॉकडाउन के दौरान असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए जिले स्टॉफ व अन्य अधिकारियों द्वारा खाना पैकेट, खाद्य सामग्री, मास्क व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 4 श्री दिनेश कुमार कौशल द्वारा थाना प्रभारी के साथ थाना छोलामन्दिर क्षेत्र में गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की गई एवं कोरोना से बचाव हेतु सुझाव देकर जागरूक किया गया। इसी क्रम में थाना टीटी नगर में थाना स्टाफ द्वारा मेस प्रारंभ की गई है, जो 14 अप्रैल तक चालू रहेगी, जिसमें थाना स्टॉफ व क्षेत्र के जरूरतमंदो व गरीबों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
- Food stuff, commendable initiative of ASP Dinesh Kumar Kaushal
थाना क्षेत्रों में अलाउंसमेट कर रोजमर्रा की चीजों की दुकानों पर आमजन के स्वास्थ्य व कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा अलाउंसमेट कर बेवजह रोड पर घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है, कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें। अतिआवश्यक काम से ही बाहर निकलें। प्रशासन के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। किराना व अन्य सामग्री संग्रहित बिल्कुल न करें, इन चीज़ों की सप्लाई/आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नहो आने दी जाएगी।
कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव हेतु नियमित रूप से साबुन आदि से हाथ-मुंह धुलते रहें। घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। परिवार के छोटे बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर बिल्कुल नही निकलने देंवे। परिवार में अगर किसी सदस्य को सर्दी, जुकाम, सांस लेने के तकलीफ आदि समस्या होती है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 104 या स्मार्ट सिटी सेंटेलाइज कंट्रोल रूम के नम्बर 0755-2704201 व्हाट्सएप नम्बर 9301089967 पर सम्पर्क करें। लॉकडाउन आदेश का पालन नही करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई जा जाएगी।
No comments:
Post a Comment