आदतन अपराधी फिरोज आजम पर लगी रासुका, कंनटेनमेंट एरिया में घुसना पड़ा भारी, भेजा जेल |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा के पूर्व पार्षद फिरोज आजम पिता अजीज आजम निवासी प्रकाश नगर नागदा के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की गई। फिरोज आजम के खिलाफ तीन दिन पहले लॉक डाउन के दौरान कंनटेंनमेंट एरिया में घुसने पर नागदा मण्डी पुलिस द्वारा पटवारी अनिल शर्मा के द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया था।
यह कार्यवाही अप्रोच रोड से नई दिल्ली नागदा इलाके में कोरोना संक्रमण के दौरान कंटेटमेंट एरिया घोषित करने के बाद बिना अनुमति के प्रवेश को लेकर थाना नागदा में भादवि की धारा 188, 269 एवं 270 में प्रकरण दर्ज कर, वाहन समेत गिरफ्तार किया गया था। बाद में न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
नागदा मण्डी थाना प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा ने शनिवार को ANI News India संवाददाता से बातचीत में बताया की फिरोज के खिलाफ रासुका में कार्यवाही की गई है। वही फिरोज पर पुर्व के 16 अपराध पंजीबद्ध पहले से ही है। गौरतलब है कि फिरोज 2009 में कांग्रेस की टिकट पर पार्षद भी चुना गया था। लेकिन बाद में किसी कारणवस कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया था। उसके बाद फिरोज की पत्नी वर्ष 2014 में निर्दलीय चुनाव जीत कर पार्षद चुनी गई।
No comments:
Post a Comment