![]() |
सड़क री-स्टोरेशन के कार्यो में लापरवाही पर ईगल पी.सी. स्नेहल (जे.व्ही.) कम्पनी पर लगाया 1 लाख रूपये का जुर्माना |
- निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता के साथ निर्वहन करने की दी हिदायत
- मार्गो के किनारे, एन.एम.टी. के अंदर और फुटपाथ पर न हो कोई अतिक्रमण, साफ-सफाई भी दिखाई दे बेहतर - निगमायुक्त आर.पी. अहिरवार
- हरिद्वार के घाट की तरह गौरीघाट को भी व्यवस्थित और विकसित करने अधिकारियों को दी समझाईश
- निगमायुक्त ने तट पर पहुॅंचकर मॉं नर्मदा का किया पूजन-अर्चन
जबलपुर। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने समीक्षा बैठक के बाद ताबड़तोड़ शहर में चल रहे विकास कार्यो का भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और तीन पत्ती से लेकर गौरीघाट तक सघन दौरा कर री-स्टोरेशन के कार्यो के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें :- आइसना पत्रकार संगठन ने पुलिस अधीक्षक को पत्रकार सुनील सेन पर हमला करने वालो के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
आदर्श नगर स्थित गौरीघाट रोड़ पर सड़क किनारे मलमा, अतिक्रमण और कचरे के ढेर ढेरियॉं देखकर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी अधिकारियों को कार्यो में सुधार लाने तथा नियमित रूप से जमीनी स्तर पर कार्य करने के सख्त निर्देश दिये। इस अवसर पर सड़क री-स्टोरेशन के कार्यो मे उन्होंने लापरवाही देखी, जिसपर ईगल पी.सी. स्नेहल (जे.व्ही.) कम्पनी पर 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाते हुए संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
इसे भी पढ़ें :-जबलपुर में अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाईजरों पर होगी सख्त कार्रवाई : निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार
निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मार्गो के किनारे एन.एम.टी. के अंदर और फुटपाथ पर कोई भी अतिक्रमण दिखाई न दे और इन जगहों पर साफ सफाई उत्तम रहे के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। उन्होंने गौरीघाट का भी निरीक्षण किया और वहॉं घाट को भी हरिद्वार के घाट की तरह व्यवस्थित और विकसित कराने के लिए समझाईश दी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और अधिक से अधिक श्रद्धालुगण यहॉं आकर सुविधाजनक तरीके से दर्शन कर सकें।
इसे भी पढ़ें :- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में लुकआउट नोटिस जारी
निगमायुक्त आर.पी. अहिरवार ने गौरीघाट के तट पर पहुॅंचकर मॉं नर्मदा जी का पूजन अर्चन भी किया और स्वास्थ्य विभाग, अतिक्रमण शाखा और लोककर्म विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मॉं नर्मदा के सभी तटों पर उत्तम व्यवस्थाएॅं आपसी समन्वय बनाकर सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त के साथ अपर आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, स्वास्थ्य अधिकारी, अतिक्रमण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
%20Company%20fined%20Rs%201%20lakh.jpg)

No comments:
Post a Comment