![]() |
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत पनागर में 760 महिलाओं के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच की |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर. “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत शासकीय चिकित्सालय पनागर में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर उन्हें सशक्त बनाना और परिवार एवं समाज में स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना है।
शुभारंभ और सहभागिता
शिविर का शुभारंभ विधायक सुशील इंदु तिवारी ने किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय एल्गिन से विभिन्न विधाओं के चिकित्सा विशेषज्ञ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त स्वास्थ्य स्टाफ ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों के इलाज और परामर्श के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष जांच सुविधाएं उपलब्ध कराईं।
उपस्थित अधिकारी और जनप्रतिनिधि
कार्यक्रम में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुषि उपाध्याय, तहसीलदार खान, महिला एवं बाल विकास अधिकारी आराधना गर्ग, टी. आई. पुलिस थाना, विधायक प्रतिनिधि अंकुर जैन, आनंद जैन, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र साहू, पं. सर्वेश मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष अनिल गौतम सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने शिविर की महत्ता को और बढ़ा दिया।
शिविर की विशेषताएं :-
शिविर में कुल 760 महिलाओं के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच की गई। स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं की विशेष जांच की व्यवस्था थी, साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श दिया गया। शिविर में बच्चों के लिए टीकाकरण, किशोरियों के लिए हीमोग्लोबिन जांच और एनीमिया से बचाव संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई। सामान्य बीमारियों की जांच, रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र परीक्षण और दंत परीक्षण जैसी सेवाओं को भी शामिल किया गया। स्वास्थ्य शिक्षा के तहत लोगों को संतुलित आहार, स्वच्छता, योग और व्यायाम की महत्ता पर मार्गदर्शन दिया गया।
अभियान की विशेषता -:
“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” की विशेषता यह है कि यह केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता और निवारक उपायों पर भी केंद्रित है। शिविर में महिलाओं और परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जानकारियां दी गईं, जिससे वे भविष्य में बीमारियों से बचाव कर सकें।
इस अभियान का मुख्य संदेश है कि यदि महिला स्वस्थ है तो पूरा परिवार और समाज मजबूत होगा। शिविर में आए लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।


No comments:
Post a Comment