![]() |
नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग में मंडला जिले की टिकरिया पुलिस का दबंग रवैया असफल |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग में मंडला जिले की टिकरिया पुलिस का दबंग रवैया असफल, जागरूक नागरिक भाई बिट्टू जख्म ने दिखाई संवैधानिक ताकत
मंडला से जबलपुर जाते समय अनविभागीय क्षेत्र निवास के थाना टिकरिया में नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने चालान पटाने का दबाव बनाया, परंतु जागरूक नागरिक भाई बिट्टू जख्म ने माननीय न्यायालय में चालान राशि जमा करने का अधिकार बताते हुए मौके पर जुर्माना देने से इंकार किया।
सवाल-जवाब के बाद पुलिसकर्मी बैकफुट पर आ गए, चाय की पेशकश की और वीडियो डिलीट करने का अनुरोध करते हुए बिना चालान ही जाने दिया।
नियमों के अनुसार नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बैरिकेड, स्पीड ब्रेकर या रिफ्लेक्टर युक्त चेतावनी बोर्ड, यूनिफॉर्म व नाम-पट्टी के साथ मौजूदगी, बॉडी कैमरा या वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था तथा चालान मशीन/रसीद उपलब्ध कराना अनिवार्य होता है। यह घटना बताती है कि अगर आप सही हैं तो संविधान सभी को बराबर अधिकार देता है और पुलिस को भी तय मानकों का पालन करना जरूरी है।


No comments:
Post a Comment