![]() |
“स्मार्ट मीटर जबलपुर में बर्दाश्त नहीं” स्मार्ट मीटर घोटाले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन एवं SE सिटी सर्किल मिशन कंपाउंड बिजली कार्यालय का घेराव |
“जब तक सवालों के जवाब नहीं – स्मार्ट मीटर जबलपुर में बर्दाश्त नहीं”
जबलपुर। शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में कल दिनांक 4 सितम्बर 2025, गुरुवार को शाम 4:00 बजे स्मार्ट मीटर घोटाले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन एवं SE सिटी सर्किल मिशन कंपाउंड बिजली कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
आंदोलन की शुरुआत कांग्रेस कार्यालय, रसल चौक से प्रस्थान के साथ होगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम उपभोक्ता शामिल होंगे।
कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि जब तक जनता और उपभोक्ताओं के इन गंभीर सवालों के जवाब नहीं मिलते, तब तक स्मार्ट मीटर परियोजना किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता से जुड़े गंभीर सवाल:
- उपभोक्ताओं का डेटा विदेश क्यों भेजा गया?
- बिना DPIIT Certificate के ठेका कैसे दिया गया?
- पाकिस्तानी संबंधों वाली कंपनियों को काम क्यों सौंपा गया?
- अधिकारियों के बच्चे और रिश्तेदार इन्हीं कंपनियों में विदेश में क्यों काम कर रहे हैं?
- इंदौर में अयोग्य कंपनी भोपाल और जबलपुर में योग्य कैसे हो गई?
सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि यह लड़ाई आम जनता और उपभोक्ताओं के अधिकारों की है। कांग्रेस पार्टी इस घोटाले को उजागर करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रही है।
जबलपुर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने सभी कांग्रेसजन एवं नागरिकों से अपील है कि वे इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी कर अपनी आवाज बुलंद करें।


No comments:
Post a Comment