![]() |
चाकू से हमला कर लूट, अवैध वसूली के प्रकरण में फरार 3 अज्ञात आरोपी चाकू सहित गिरफ्तार |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री बी.एस. गोठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे के नेतृत्व में 3 युवकों को चाकू के साथ रंगे हाथ पकडा गया।
घटना क्रमांक-1 थाना माढ़ोताल में दिनांक 22.08 25 की सुबह सुरेश कुमार चहल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बडोदी थाना जींद जिला जीद हरियाणा वर्तमान पता जय दुर्गा ट्रांसपोर्ट कटंगी बाईपास थाना माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह चौकीदारी का काम करता है। दिनांक 21.08.2025 के रात्रि लगभग 09.30 बजे वह चौकीदारी करते हुए ट्रांसपोर्ट के सामने रोड पर निगरानी कर रहा था तभी कटगी बाईपास तरफ से सर्विस रोड से एक दो पहिया वाहन में तीन लड़के आये अपने वाहन को कुछ दूर खड़ी कर उनमें से दो लड़के उतर कर उसके पास आकर बोले कि यहाँ क्या कर रहे हो, हमारे पास रुपये नहीं है शराब पीने के रुपये दो, उसने रुपए देने से मना किया दोनों लड़को ने उस पर चाकू से हमला कर हाथ पैर, जांघ में चोट पहुंचा दी कटंगी बाईपास तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 119(1) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
- नाम पता गिरफ्तार आरोपी -
- 1-मो. फैसल अंसारी पिता मो. शाहिद अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी सुब्बाशाह मैदान थाना हनुमानताल
- 2-मो. आजाद अंसारी पिता मो. सलीम अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी जलील होटल बडा कुआ पंचकईया थाना हनुमानताल
- 3-रहीम उर्फ मुसाहिद अंसारी पिता महबूब अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी जलील होटल बडा कुआ पंचकईया हनुमानताल
घटना क्रमांक-2 थाना माढ़ोताल में दिनांक 22/8/25 को रंजीत यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सूखा यादव मोहल्ला थाना माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गति कोरियर कटंगी बाईपास मे प्राईवेट कार्य करता है। दिनांक 21.08.25 को काम से वापस अपने घर सूखा अपनी मोटर साईकल से हाईवे रोड से लौट रहा था नाले के पास उसकी मोटर साईकल से अचानक पैट्रोल गिरने लगा था मोटर साईकल बंद हो गयी थी तो वह वहां रूका था तभी उसके चाचा के लड़के शानू यादव का फोन आया जिसे बताया कि मेरी गाड़ी खराब हो गयी है तो बोला कि हम लोग वहां आ रहे है। तभी कुछ देर बाद रात लगभग 09.45 बजे अचानक वहां पर तीन लड़के आये और उसका वीवो कंपनी का मोबाइल जिससे वह बात कर रहा था मोबाइल को झपटने का प्रयास किये कि उसी समय उसका भाई शानू और उसका दोस्त संजय कुशवाहा भी वहां पर आ गये जिन्होंने ने देखा की वे तीन लड़के उसका मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे तभी उसका मोबाइल छीना झपटी मे नीचे गिर गया जिससे उसकी स्क्रीन टूट गयी। हम लोगों ने उन्हे पकड़ने का प्रयास किये तो उनमे से एक लड़के ने संजय कुशवाहा को चाकू से मारा जिससे संजय को पीठ में चाकू से चोट लगकर खून निकलने लगा तब वे तीनो लड़के जाली कूदकर सर्विस रोड की तरफ भागे और एक सफेद रंग की स्कूटी में बैठकर पाटन बाईपास की तरफ भाग गया रिपोर्ट पर धारा 309(6) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध जिनमें गिरफ्तारी हुई
- 1- अप.क्र.598/25 धारा 309(6) बीएनएस
- 2-अप.क्र.599/25 धारा 119(1),118(1),3(5) बीएनएस
- 3-अप.क्र.668/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट
दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं मुखबिरों को लगाया गया। दिनॉक 21/22-9-25 की दरम्यिानी रात विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पाटन बायपास के पास दबिश दी जहॉ एक एक्टिवा पर संदिग्घ तीन लडके सवार दिखे जिन्हे रोककर नाम पता पूछने पर अपने नाम 1-मोह. फैसल अंसारी एवं मो. आजाद अंसारी तथा रहीम उर्फ मुसाहिद अंसारी बताये, तलाशी लेने पर आरोपी फैजल अंसारी के पास से बटनदार चायना चाकू मिला। तीनों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही दिये जिन्हें थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर लगभग 1 माह पूर्व पाटन बायपास के पास मोबाईल छीनते समय चाकू से हमला करना तथा उसी रात एक व्यक्ति से शराब पीने के लिये अवैध रूप से रूपये मांगते हुये चाकू से हमला करना स्वीकार किये ।
उक्त तीनो आरोपियो से एक्टीवा क्रमांक एमपी 20 एसएल 9550 तथा चाकू जप्त कर करते हुये अप.क्र. 668/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर उपरोक्त तीनों आरोपियों को थाना माढोताल में पंजीबद्ध अप.क्र. 598/25 धारा 309(6) बीएनएस तथा अप.क्र.599/25 धारा 119(1),118(1),3(5) बीएनएस में विधिवत् गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियो को गिरफ्तार कर चाकू जप्त करने में थाना प्रभारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे, सहायक उप निरीक्षक तीरथ बागरी, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, आरक्षक सचिन मेहरा, निकेश कुमार, बलराम, विनय, शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:
Post a Comment