![]() |
न्यू कैल्कुलेटर कम्पनी के नाम के पैकिट में नकली बीड़ी पैक कर बेचने वाले के विरूद्ध प्रकरण दर्ज |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
275 पैकेट में बीडी के 5 हजार 500 छोटे बंडल एवं 5 किलो की पन्नी में रखी बिना पैक की हुई बीडियॉ, न्यू कैल्कुलेटर बीडी के खाली पैकिट तथा दो पंचिग मशीन जप्त
जबलपुर. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जितेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री मधुर पटेरिया के मार्ग निर्देशन मे थाना गोहलपुर की टीम द्वारा नकली बीडी कम्पनी के नाम के पैकिट में पैक कर बेचने वाले आरोपी को पकडते हुये 275 पैकेट में बीडी के 5 हजार 500 छोटे बंडल एवं 5 किलो की पन्नी में रखी बिना पैक की हुई बीडियॉ, न्यू कैल्कुलेटर बीडी के खाली पैकिट तथा दो पंचिग मशीन जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री रीतेश पाण्डे ने बताया कि दिनांक 02/09/25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शाहनवाज हुसैन अपने घर नालबंद मोहल्ला में नकली कैलकुलेटर बीडीं बैचने के लिए रखे हुए है। यदि शीघ्र दबिश की जाये तो पकडा जायेगा अन्यथा माल खुर्द बुर्द कर देगा । सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार शाहनवाज हुसैन के घर नालबंद मोहल्ला में दबिश दी घर के बाहर एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पडका गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शाहनवाज हुसैन उम्र 32 साल निवासी नालबंद मोहल्ला थाना गोहलपुर बताया।
जिसे सूचना से अवगत कराते हुये पूछताछ करने पर बताया कि घर के अन्दर कमरे में नकली कैलकुलेटर बीडीं रखी है, बींडी घर में ही बनाकर कैलकुलेटर बींडी के खाली पैकेट में डालकर बैचने के लिए रखा हूॅ चैक करने पर कमरे में न्यू कैलकुलेटर बीडी के 40 खाली पैकेट्स तथा 7 बैग/बोरी में कुल 275 पैकेट बीडी प्रत्येक पैकेट में 20 छोटे बीडी के बडंल एवं एक लगभग 5 किलो की पालिथिन में बिना पैक की हुई खुली बीडी रखी मिली।
मौके से 7 बैग/बोरी के अंदर 275 पैकेट में 5 हजार 500 छोटे बंडल बीडी के एवं 5 किलो की पन्नी में रखी बिना पैक की हुई बीडियॉ,. कैल्कुलेटर बीडी के खाली पैकिट तथा दो नारंगी रंग की पंचिग मशीन जप्त करते हुये आरोपी शाहनवाज हुसैन के विस्द्ध धारा 63, 65 कापी राईट एक्ट 1957, एवं 103 ड्रेड मार्क अधिनियम 1999 के तहत कार्यवाही की गयी।
बीडी घर पर बनाकर कम्पनी के नाम के पैकिट में पैक कर नकली बीडी बेचने वाले को पकडने में उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे, आरक्षक दिनेश दुबे, समरेन्द्र, संजय , आलोक, अभिरंजन, गोपाल, लालजी, महिला आरक्षक दीक्षा की सराहनीय भूमिकी रही।


No comments:
Post a Comment