Friday, October 31, 2025

गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर सील, रिकार्ड जप्‍त, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने की कार्यवाही


गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर सील, रिकार्ड जप्‍त, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने की कार्यवाही


 

कलेक्‍टर के निर्देश पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने की कार्यवाही

‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ : सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा कई प्रकार की गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर चौकीताल लम्‍हेटाघाट स्थित मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर को रिकार्ड जप्‍त कर सील कर दिया गया है। मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर का कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह के निर्देश में आज शुक्रवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया था। कलेक्‍टर को इस एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर द्वारा विभिन्‍न अनियमितताएं बरतने की शिकायतें प्राप्‍त हुई थी।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के अनुसार मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां सोनोग्राफी कराने आये मरीजों में से किसी का भी फॉर्म-एफ नहीं भरा जा रहा था, मरीजों के पंजीयन एवं भुगतान की रसीदें भी उपलब्‍ध नहीं थी। यहां योग्‍य चिकित्‍सक एवं तकनीकी स्‍टाफ के अभाव में एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी करना पाया गया। एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी नॉन-मेडिकल स्‍टाफ द्वारा की जा रही थी।

यह भी पढ़ें : - जबलपुर सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने किया भ्रष्टाचार, विभागीय अफसरों पर हैं जांच दबाने के आरोप

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी के अनुसार रेफरल फार्म का अभाव एवं ऑनलाईन पोर्टल पर रिपोर्ट भी इस एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर द्वारा नहीं की जा रही थी। साथ ही इस सेंटर का संचालन आवासीय भूमि पर बिना अनुमति के किया जा रहा था। डॉ. मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि क्‍लीनिक में आने वाली अधिकांश महिलाएं जबलपुर जिले से बाहर की थीं। उनमें से कई का पहला या दूसरा बच्‍चा लड़की था और कुछ की पूर्व में एक या दो बार गर्भपात की हिस्‍ट्री भी पाई गई। इन परिस्थितियों के आधार पर मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर पर निरीक्षण दल द्वारा भ्रूण लिंग निर्धारण से संबंधित अवैध गति‍विधियां संचालित किये जाने का अनुमान भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : - एक सूची उन भ्रष्ट अधिकारियों की भी बनाएं, जिनके दफ्तरों में बार-बार RTI आवेदन लगाए जाते हैं : राहुल सिंह पूर्व राज्य सूचना आयुक्त

मुख्‍य चिक‍ित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में पाई गई इन गंभीर अनियमितताओं एवं संदिग्‍ध परिस्थितियों को देखते हुए सेंटर को तत्‍काल प्रभाव से सील कर दिया गया है तथा सभी अभिलेख, रजिस्‍टर, रिपोर्ट एवं उपकरणों को जब्‍त कर सुरक्षित कर लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि सेंटर में गंभीर अनियमितताओं एवं संदिग्‍ध परिस्थितियों को देखते हुए इसके संचालक डॉ. हेमलेश चंद्र दुबे के विरूद्ध पीसीपीएनडीटी 1994 के तहत वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। इस एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर का पंजीयन निरस्‍त करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। भूमि उपयोग परिवर्तन एवं अनाधिकृत से आवासीय भूमि का वाणिज्यिक उपयोग करने पर राजस्‍व विभाग को भी कार्यवाही के लिए सूचना भेजी जा रही है। मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर के संचालक डॉ. हेमलेश चन्‍द्र दुबे से स्‍पष्टीकरण प्राप्‍त कर उनके विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही भी की जायेगी।

यह भी पढ़ें : - सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करना अब आसान नहीं

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी के अनुसार मदन महल एक्‍स-रे एवं सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण करने वाले दल में पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति के रेडियोलॉजिस्‍ट डॉ. पुष्‍पराज भटेले, जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी एवं पीसीपीएनडीटी प्रभारी डॉ. विनीता उप्‍पल एवं नोडल अधिकारी नर्सिंग होम शाखा डॉ. आदर्श विश्‍नोई तथा पटवारी प्रवीण सिंह शामिल थे।

आधार कार्ड में बदलाव के लिए अब दस्तावेज़ देने की ज़रूरत नहीं -1 नवंबर से हुआ नया नियम लागू

 


आधार कार्ड में बदलाव के लिए अब दस्तावेज़ देने की ज़रूरत नहीं -1 नवंबर से हुआ नया नियम लागू

  • UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार अपडेट की प्रक्रिया को और सरल बना दिया है।
  • 1 नवंबर 2025 से आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए नागरिकों को कोई दस्तावेज़ देने या अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • अब लोगों को छोटे-मोटे बदलाव के लिए दस्तावेज़ अपलोड या ऑफलाइन प्रक्रिया की झंझट से मुक्ति मिलेगी।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार, एक नवंबर से आधार कार्ड धारक अपना नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग और मोबाइल नंबर पूरी तरह ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। नया सिस्टम सरकारी डेटाबेस और डिजिटल सत्यापन तकनीक से अक्तूबर में भी प्राधिकरण ने आधार कार्ड अपडेट संबंधी कई नियमों में बदलाव किया गया था।

नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर बदलने के लिए श्शुल्क 50 की बजाय 75 रुपये कर दिया गया था। इसी तरह बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस, फोटो) के लिए शुल्क 100 की जगह ₹125 कर दिया गया था। आधार धारक की पहचान स्वतः सत्यापित करेगा। इसके लिए दस्तावेज अपलोड करने या मैन्युअल सत्यापन की जरूरत नहीं होगी

देश के सभी आधार कार्ड धारको के लिए बहुत ही अहम जानकारी सामने आई है | जैसा की आप सभी जानते है की हाल ही में आधार कार्ड में अपडेट को लेकर बहुत सारे नियमो में बदलाव किये जा रहे है | आधार अपडेट के बहुत सारे नियमो में अब तक बदलाव किये जा चुके है | तो अब इसी क्रम में आधार कार्ड अपडेट को लेकर एक नया नियम लाया गया है |

जिसके मुताबिक आधार कार्ड में जरुरी बदलाव के लिए अब दस्तावेज देने की जरूरत नही होगी |  क्या है ये नया नियम और कब से इस नियम को लागू किया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप एक आधार कार्ड धारक है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

आधार कार्ड को लेकर नया अपडेट सामने आई है | इसके अनुसार आधार कार्ड बदलाव के लिए दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी | इसके लिए नए नियम एक नवम्बर से लागू होने जा रहे है | अब सिर्फ बड़े संशोधन के लिए आधार केंद्र पर जाने की जरूरत पड़ेगी |

आपको बता दे की संचार माध्यमो से ये जानकारी दी गई है की नया सिस्टम सरकारी डेटाबेस और डिजिटल सत्यापन तकनीक से आधार धारक की पहचान स्वत: सत्यापित करेगा | इसके लिए दस्तावेज अपडेट कनरे या मैन्युअल सत्यापन की जरूरत नहीं होगी |

मस्तुरी गोली कांड सरग़ना सहित चार आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

 


मस्तुरी गोली कांड सरग़ना सहित चार आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

बिलासपुर छत्तीसगढ़ // हनीफ मेमन बिलासपुर 

मस्तुरी गोली कांड सरग़ना सहित चार आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांडपर बिलासपुर मस्तुरी जनपद उपाध्यक्ष एवं उसके सहयोगियों पर 14 से 15 राउंड फायरिंग कर हत्या करने की कोशिश करने वालें सरगना सहित चार आरोपियों को पुछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है इघर दुसरे दिन भी योजना में फंडिंग करने वाले कांग्रेस नेता का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है आरोपियों से पिस्टल कट्टा जिंदा कारतूस व मुख्य सरगना से पुछताछ की जा रही है.

ज्ञात हो कि 28 अक्टूबर की शाम 6 बजे मस्तुरी पुराना बस स्टैंड के पास आफिस के सामने बैठें मस्तुरी जनपद उपाध्यक्ष किरारी निवासी नितेश सिंह ठाकुर वा उनके सहयोगियोंपर बाइक से आए नकाबपोशों ने हत्या की नीयत से 14 से 15 राउंड फायरिंग की नितेश पर अपनी लाइसेंस की हथियार से बचाव के लिए फायरिंग की तो डर से नकाबपोश भाग गए थे उनकी 29 अक्टूबर को पुलिस ने दो नाबालिक सहित 7 आरोपियों को पकड़कर कर दो देसी पिसटल एक देशी कट्टा 5 मैंगजीन चार जिंदा कारतूस बरामद किया था.

30 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सरगना सहित चार आरोपियों को पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की थी मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने आरोपी सरगना मोहतरा निवासी विश्वजीत अनंत और भाई अरमान अनंत चाहत उर्फ विक्रमजीत मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया चारों को गोपनीय जगह मे रखकर टीम में शामिल पुलिस अधिकारियो के द्वारा योजना में शामिल अन्य आरोपियों व भारी मात्रा में जप्त हथियार जिंदा कारतूस के सम्बन्ध में पुछताछ कर रही है बहरहाल पुलिस रिमांड में पुछताछ के बाद पर्दे के पिछे षड्यंत्रकारी के बेनकाब होने की संभावना जताई जा रही है तथा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक रजनेस सिंह द्वारा पल पल की जानकारी ली जा रही है

Thursday, October 30, 2025

मस्तुरी गोली कांड : शूटआउट के आरोपियो को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस को मिली बडी सफलता

 


मस्तुरी गोली कांड : शूटआउट के आरोपियो को पकड़ने में बिलासपुर पुलिस को मिली बडी सफलता

आपसी रंजिश एवं वर्चस्व की लड़ाई के कारण षडयंत्र रचकर फायर आम्र्स का उपयोग कर बडी घटना को अंजाम देने वाले 07 आरोपियो को पकडने में बिलासपुर पुलिस को मिली सफलता .

आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व देशी कट्टा जप्त।ए.सी.सी.यू. बिलासपुर (सायबर सेल) व थाना मस्तूरी की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात हमलावारो कि शिनाखतगी में 100 से अधिक सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली गई जिसके माध्यम से अज्ञात हमलावरो की शिनाखतगी बाद कडी से कडी जोडते हुये पुलिस पहुॅची आरोपीयों तक

"इसे भी पढ़ें" :- मस्तुरी गोली कांड अघा घुघ फायरिंग से मचा हड़कंप दो लोग घायल जमीन विवाद से जुडा मामला

नाम आरोपी -

  1. विश्वजीत अनंत पिता स्व बलराम अनंत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
  2. अरमान उर्फ बलमजीत अनंत पिता स्व. बलराम अनंत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
  3. चाहत उर्फ विक्रमजीत स्व बलराम अनंत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
  4. मोहम्मद मुस्तिकीम उर्फ नफीस पिता मोहम्मद मुख्तार उम्र 29 साल निवासी ग्राम भारतीय नगर वार्ड नंबर 24 एल.ए.गली तैयबा चैक, मस्जीद के सामने थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छ.ग.)
  5. मोहम्मद मतीन उर्फ मोन्टु पिता मोहम्मद मुख्तार उम्र 22 साल निवासी अटल आवास कोनी थाना कोनी जिला बिलाासपुर (छ.ग.)
  6. 02 विधि से संर्घषरत किशोर।

बरामद सामग्री:-

  1. देशी पिस्टल 02 नग,
  2. देशी कट्टा 01 नग,
  3. मैगजीन 05 नग।
  4. जिंदा कारतुस 04 नग।
  5. फायर आम्र्स से चला हुआ कुल 13 नग खाली खोखा (कारतूस)
  6. फायर आम्र्स से चला हुआ बुलेट 10 नग।
  7. मोबाईल फोन 05 नग।

"इसे भी पढ़ें" :- नीलेश रजक हत्याकांड : दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार, टीआई और आरक्षक लाइन अटैच

मस्तुरी के नितेश सिंह (इस प्रकरण का प्रार्थी) व मुख्य आरोपी विश्वजीत अनन्त के परिवार के मध्य मस्तुरी क्षेत्र में जमीन के क्रय विक्रय, अतिक्रमण करने तथा राजनितीक वर्चस्व कायम करने को लेकर विवाद चला आ रहा था इसके पूर्व दोनो पक्षो के द्वारा एक दुसरे के विरूद्ध मस्तुरी तथा सिविल लाईन थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया जा चूका है।

आरोपी विश्वजीत अनन्त नितेश सिंह एवं उसके परिजनो तथा साथीयों को जान से मारने की नियत से अपने भाई तथा अन्य आरोपीगणो के साथ मिलकर षडयंत्र किया, उसको मालूम था कि नितेश सिंह रोज शाम को मस्तुरी जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अपने साथीयों के साथ बैठता है इसकी रेकी की गई तथा 25/10/2025 को भी मारने का प्लान बनाया था जो किसी कारण वश प्लान सफल नही हो पाया था.

इसके बाद 28/10/2025 को लगभग 06 बजे शाम उक्त आरोपीगणो ने दो मोटर सायकल में आकर घटना स्थल मेन रोड मस्तुरी में नितेश सिंह व उनके साथीयो के उपर फायर आम्र्स से लगातार फायर किये जिससे मौके पर उपस्थित नितेश सिंह के साथीयो राजू सिंह व चन्द्रभान सिंह को गोली लगने से घायल हो गये जिन्हे तत्काल उपचार हेतु अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि तारकेश्वर पाटले ने विश्वजीत को 01 लाख रू नगद दिया है जिसे विश्वजीत अनन्त ने आरोपियो मंे वितरित किया है, इसकी तस्दीक की जा रही है। प्रकरण में अन्य आरोपी शामिल हो सकते है सभी की भूमिका के संबंध में विवेचना की जा रही है तथा सभी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।

महिला खिलाड़ियों या पर्यटकों के साथ अभद्रता : इंदौर की घटना बनी राजनीति का नया मैदान, महिला सुरक्षा बनाम राजनीतिक बयानबाज़ी का खेल

 


महिला खिलाड़ियों या पर्यटकों के साथ अभद्रता : इंदौर की घटना बनी राजनीति का नया मैदान, महिला सुरक्षा बनाम राजनीतिक बयानबाज़ी का खेल

भोपाल // विजया पाठक

मामला जैसे ही सामने आया प्रदेश का माहौल गर्मा गया। पुलिस ने पहले तो घटना को छोटी गलतफहमी बताकर टालने की कोशिश की लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने यह साफ कर दिया कि घटना गंभीर है और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी हुआ है। यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि जब विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोटोकॉल के तहत होती है तो आखिर एक विदेशी महिला खिलाड़ी कैसे बिना सुरक्षा घेरे के खुले बाजार तक पहुंच गई। क्या यह पुलिस प्रशासन की चूक थी या प्रोटोकॉल का उल्लंघन।

प्रशासनिक विफलता और लीपापोती की कोशिश

घटना के बाद पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया ने सवालों को और बढ़ा दिया। पहले तो पुलिस ने कहा कि खिलाड़ी अकेले नहीं थीं। बाद में कहा गया कि गलतफहमी हुई और जब मामला मीडिया में फैल गया तो लीपापोती शुरू हो गई। इंदौर पुलिस अब यह साबित करने में लगी है कि घटना उतनी बड़ी नहीं जितनी दिखाई जा रही है”परंतु प्रश्न यह नहीं है कि घटना कितनी बड़ी थी। प्रश्न यह है कि ऐसी घटना हुई क्यों। प्रदेश की कानून व्यवस्था और विशेषकर महिला सुरक्षा के प्रति सरकार के दावे इस एक घटना से कमजोर होते दिखे हैं।

राजनीति ने पकड़ा तूल

मामला और भी गरम तब हुआ जब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना पर बयान दिया। विजयवर्गीय ने कहा था ऐसी घटनाएँ राज्य की छवि को धूमिल करती हैं। इसलिए पुलिस को और सतर्क रहना चाहिए। उनका यह बयान राज्य की छवि को लेकर चिंता का प्रतीक था। लेकिन कांग्रेस ने इसे महिला खिलाड़ी के प्रति असंवेदनशीलता बताकर राजनीतिक रंग दे दिया। बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और सोशल मीडिया पर इसे महिला विरोधी टिप्पणी के रूप में प्रचारित किया गया। राजनीति के इस नए मोड़ ने मुद्दे को पूरी तरह महिला सुरक्षा से हटाकर बयानबाज़ी की लड़ाई में बदल दिया। जहां एक ओर भाजपा नेता यह कह रहे हैं कि विजयवर्गीय का आशय प्रशासन की लापरवाही को इंगित करना था वहीं कांग्रेस ने इसे राज्य सरकार की महिला सुरक्षा के प्रति लापरवाही से जोड़ दिया।

खेल सुरक्षा और जिम्मेदारी

यह कोई पहला मौका नहीं है जब महिला खिलाड़ियों के साथ ऐसी घटना घटी हो। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लंदन] सिडनी] जोहान्सबर्ग और दिल्ली जैसे शहरों में विदेशी महिला खिलाड़ियों या पर्यटकों के साथ अभद्रता की घटनाएँ हो चुकी हैं। परंतु जब ऐसा किसी खेल आयोजन से जुड़े व्यक्ति के साथ होता है तो इसका प्रभाव केवल स्थानीय नहीं रहता बल्कि देश की वैश्विक छवि और खेल कूटनीति पर भी पड़ता है। इंदौर में घटी यह घटना भारत के लिए एक कूटनीतिक और छवि-संबंधी चुनौती बन सकती है। यह समय है जब भारत खेल पर्यटन और निवेश के माध्यम से ग्लोबल इमेज मजबूत करने की दिशा में बढ़ रहा है। ऐसे में इस प्रकार की घटनाएँ सॉफ्ट पावर के लिए खतरा हैं।

व्यवहारिक संवेदनशीलता की आवश्यकता

सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए कई योजनाएँ चलाई हैं 108 महिला हेल्पलाइन महिला थाना सेफ सिटी प्रोजेक्ट सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था और नारी शक्ति मिशन जैसी पहलें। फिर भी जब कोई विदेशी महिला खिलाड़ी बाजार में असुरक्षित महसूस करती है तो यह दर्शाता है कि प्रणालियाँ मौजूद तो हैं पर संवेदनशीलता का अभाव है। महिला सुरक्षा केवल कानून और हेल्पलाइन से नहीं आती वह आती है सामाजिक मानसिकता में परिवर्तन से और यही वह पहलू है जहाँ सरकार और समाज दोनों को आत्ममंथन करना चाहिए।

संवेदनशील मुद्दे पर तुष्टिकरण नहीं समाधान आवश्यक

राजनीतिक दलों का यह कर्तव्य है कि वे ऐसे मुद्दों को संवेदनशीलता से संभालें परंतु वर्तमान परिदृश्य में यह घटना भी राजनीतिक लाभ के खेल में तब्दील हो गई है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने इसे राजनीतिक हथियार बना लिया जहाँ एक पक्ष प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर रहा है तो दूसरा पक्ष बयान की गलत व्याख्या पर सफाई दे रहा है। इस बीच असली सवाल महिला सुरक्षा की जमीनी हकीकत और विदेशी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था कहीं गुम हो गया है।

इंदौर की पहचान स्वच्छता से संवेदनशीलता की ओर

इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सात बार देश का नाम रोशन किया है। अब आवश्यकता है कि वह सुरक्षा और संवेदनशीलता की राजधानी बने। यह तभी संभव है जब प्रशासनिक तत्परता के साथ-साथ नागरिक चेतना भी जागे। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और पर्यटकों के लिए सुरक्षा के विशेष प्रोटोकॉल बनाए और उनका पालन सुनिश्चित करे।

खेल भावना की पुनर्स्थापना

इंदौर की यह घटना एक चेतावनी है कि महिला सुरक्षा और प्रशासनिक सजगता किसी भी राज्य की छवि के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। डॉ. मोहन यादव सरकार ने हाल ही में नारी शक्ति मिशन के तहत महिला सम्मान और सुरक्षा के कई अभियान शुरू किए हैं परंतु इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून से अधिक जरूरी है उसका पालन और क्रियान्वयन। राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे इस घटना को राजनीतिक हथियार नहीं बल्कि सामाजिक सुधार का अवसर मानें। कैलाश विजयवर्गीय का बयान चाहे जिस रूप में लिया गया हो मूल मुद्दा यही है अगर एक विदेशी महिला खिलाड़ी हमारे देश में असुरक्षित महसूस करती है तो यह केवल सरकार की नहीं पूरे समाज की विफलता है।

‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ : सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

नीलेश रजक हत्याकांड : मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सख्त निर्देश, दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार, टीआई और आरक्षक को किया लाइन अटैच

 


नीलेश रजक हत्याकांड : मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सख्त निर्देश, दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार,  टीआई और आरक्षक को किया लाइन अटैच

‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ : सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कटनी जिले के कैमोर में हुई घटना पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कटनी जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने बुधवार की सुबह दोनों आरोपियों को कजरवारा गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

डीआईजी श्री अतुल सिंह, कलेक्टर कटनी श्री आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा पूरे समय विजयराघवगढ़ में मौजूद रहकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और शांति व्यवस्था कायम की। मंगलवार को दो पक्षों के विवाद में कैमोर निवासी श्री नीलेश रजक की दो आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

टीआई एवं आरक्षक लाइन अटैच

पूरे मामले के बाद टीआई कैमोर अरविंद चौबे और पुलिस आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। दोनों आरोपियों अकरम और प्रिंस जोसेफ को पुलिस ने कजरवारा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायर किया, आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए जबलपुर रवाना किया गया है।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह पहुँचे कैमोर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को कैमोर पहुँच कर मृतक स्व. श्री नीलेश रजक के परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सख्त निर्देश है कि मध्यप्रदेश में किसी भी आपराधिक गतिविधि को सरकार बर्दाश्त नहीं करेंगी। अनैतिक गतिविधियों में शामिल लोगों को दण्डित किया जायेगा। पुलिस अपना कार्य कर रही है, गुनहगारों का जीवन सलाखों के पीछे बीतेगा।

कैमोर में हुई हत्या की वजह से जनहानि और लोकपरिशांति भंग होने की संभावना के मद्देनजर थाना विजयराघवगढ़ एवं थाना कैमोर के संपूर्ण क्षेत्र में शांति व्यवस्था की दृष्टि से निषेधात्मक आदेश लागू किया गया है। जिला प्रशासन ने विजयराघवगढ़ व कैमोर दोनों स्थानों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की।

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर में बीजेपी नेता नीलेश रजक (BJP Leader Nilesh Rajak Murder) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मृतक की पत्नी सुचिता रजक (Suchita Rajak Statement) ने पुलिस पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने धमकियों और शिकायतों को समय रहते गंभीरता से लिया होता, तो आज उनके पति जिंदा होते।

पत्नी का आरोप: “पुलिस पैसे खाती रही, मेरे पति को बचा सकती थी”

नीलेश रजक की पत्नी सुचिता रजक, जो डीएवी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर हैं, ने कहा — “मेरे पति ने कई बार पुलिस से शिकायत की थी कि अकरम खान (Accused Akram Khan) और उसके साथी उन्हें धमकियां दे रहे हैं। पुलिस के सामने ही उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई थी। यहां तक कि डीएवी स्कूल (DAV School Bomb Threat) में बम पटकने की धमकी दी गई थी। मगर पुलिस ने कुछ नहीं किया। टीआई और मुंशी पैसे लेकर मामले को दबाते रहे।”

उन्होंने रोते हुए कहा —“अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो आज मेरे पति मेरे साथ होते। यह हत्या (Nilesh Rajak Murder Case) पूरी तरह से पुलिस की लापरवाही का नतीजा है।”

मां बोलीं – “मेरे बेटे को तड़पाकर मारा गया, वैसी ही मौत मिले हत्यारों को”

नीलेश की मां माया रजक (Maya Rajak) ने बेटे की मौत के बाद इंसाफ की मांग की। उन्होंने कहा — “मेरा बेटा हमेशा हंसता-मुस्कुराता था, किसी का बुरा नहीं चाहता था। उन लोगों ने मेरे बेटे को सड़क पर तड़प-तड़प कर मारा है। अब हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए। हत्यारों को वैसी ही मौत मिलनी चाहिए जैसी मेरे बेटे को दी गई।”

नीलेश के दो बच्चे हैं — बेटा अर्णिम (10वीं कक्षा) और बेटी दीवा (पहली कक्षा)। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उनकी बहन ने सरकार से अपील की है कि सुचिता रजक को सरकारी नौकरी (Job for Nilesh Rajak Widow) और परिवार को स्थायी आवास दिया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई जारी रह सके।

दुश्मनी की जड़ — डीएवी स्कूल के बाहर का दो महीने पुराना विवाद 

पुलिस जांच और परिजनों के अनुसार, इस हत्या की जड़ में दो महीने पुराना DAV School Dispute है। 21 अगस्त 2025 को स्कूल के बाहर नीलेश रजक और आरोपी अकरम खान (Akram Khan) के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने कैमोर थाने (Kymore Police Station) में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

नीलेश रजक की शिकायत (21 अगस्त 2025)

उन्होंने कहा था कि अकरम खान ने स्कूल के बाहर उन्हें गालियां दीं, स्कूल में बम पटकने और जान से मारने की धमकी दी।

अकरम खान की शिकायत (21 अगस्त 2025)

अकरम ने आरोप लगाया कि नीलेश रजक ने गेट न खोलने की बात पर उनसे मारपीट की और धमकी दी कि अगर रिपोर्ट करोगे तो जान से मार दूंगा।

इस विवाद के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया, जो अंततः 28 अक्टूबर 2025 को गोलीकांड (Katni BJP Leader Murder) में बदल गया।

पुलिस ने की शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तारी

कैमोर पुलिस ने 28 अक्टूबर को हुई हत्या के बाद दोनों आरोपियों — अकरम खान और प्रिंस जोसेफ (Prince Joseph) — को शॉर्ट एनकाउंटर (Katni Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर में आरोपी ऋषि के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

आरोपी परिवारों की स्थिति — एक घर वीरान, एक में मातम  

आरोपी प्रिंस जोसेफ (Prince Joseph) के पिता नेल्सन जोसेफ ने उसी दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रिंस की मां सिल्वी जोसेफ ने कहा — “मेरे पति ने कभी किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं की। बेटे के केस की बदनामी और दबाव से उन्होंने यह कदम उठा लिया। अब घर में सिर्फ मैं और मेरी बेटी हैं।”

इंसाफ की मांग और पुलिस पर सवाल

Katni BJP Leader Murder Case ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। नीलेश रजक की पत्नी और परिवार ने आरोप लगाया कि कैमोर टीआई (Kymore TI) और मुंशी ने अकरम और उसके साथियों से रिश्वत ली, जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अब परिवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) और डीजीपी मध्य प्रदेश (MP DGP) से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मस्तुरी गोली कांड अघा घुघ फायरिंग से मचा हड़कंप दो लोग घायल जमीन विवाद से जुडा मामला


 मस्तुरी गोली कांड अघा घुघ फायरिंग से मचा हड़कंप दो लोग घायल जमीन विवाद से जुडा मामला


हनीफ मेमन // बिलासपुर छत्तीसगढ़

बिलासपुर. दो बाइक में सवार पीने का हमलावर मंगलवार की शाम मस्तूरी स्थित जनपद परिषद पहुंचे बाइक  में ही सवार पीछे बैठे दो लोग उतर गए और उसके बाद गोली चलाना शुरू कर दिया में दो लोग चंद्रकांत सिंह और राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए इससे लोग दहशत में आ गए उसका फायदा उठाते हुए दोनों वापस बाइक में बैठकर भाग गये घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया मामला का कारण अब तक पता नहीं चल सका है पुलिस के अनुसार हमलावर जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे.

मंगलवार की शाम मस्तूरी स्थित जनपद पंचायत परिसर के अंदर जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस के बाहर मुकेश सिंह नितेश सिंह से तपेस सिंह टूकेस सिंह संतोष राठौड़ प्रमोद शर्मा और कल्लू यादव बैठे हुए थे उस  समय चार लोग आए सभी ने अपने चेहरे को हमसे से ढका हुआ था बाइक के रूप से दोनों बाइक के पीछे की ओर बैठे दोनों युवक उतर गए और उतरते  ही दोनों की गोली चलाना शुरू कर दिया गोलीबारी में दो लोग चंद्रकांत सिंह और राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए उससे पहले की कोई समझ पाता दोनों बाइक में बैठकर बैठ कर  वहां से बिलासपुर की ओर फरार हो गए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेस सिंह के निर्देश पर  पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई और हमला वर तलाश जारी है. पुलिस के घटना स्तर से कुछ खोके बरामद किए हैं जिन्हें फारेसिक 

 जांच के लिए भेजा गया सी सी टी वी फुटेज के आघार पर पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है 12 राउंड गोलियां  प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने 12 राउंड से अधिक गोलियां चलाई अचानक हुए इस हमलें से मौक़े अफरा तफरी मच गई सभी लोग अपनी जान बचाने इघर उघर भागने लगे गोली बारी मैं चंद्रकांत सिंह के हाथ पैर और राजू सिंह के पैर में गोली लगी है दोनों लहुलुहान होकर गीर गये.

घटना के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने घायलों को मस्तुरी अस्पताल दाखिल करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए अपोलो अस्पताल रिफर किया गया डाक्टरों के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति स्थिर है मौके पर पहुंची फारेसिक टीम ने मोके पर पहुंच कर गोलियों के खोके और अन्य सबूत एकत्र करना शुरू कर दिया पुलिस फ़िलहाल इस मामले को पुरानी रंजिश या राजनीतिक विवाद से जोड़कर इन्वेस्टिगेशन कर रही है पुलिस आस पास के सभी थानों को एलर्ट कर दिया है जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक रजनेस सिंह इस पुरे मामले में अधिकारियों को आवश्यक दिसा निर्देश देकर आरोपियों को गिरफतार करने का आदेश दिया है

जिला स्तरीय राज्योत्सव 2 से 4 नवम्बर तक पुलिस मैदान में प्रतिदिन होंगे रंगारग कार्यक्रम


जिला स्तरीय राज्योत्सव 2 से 4 नवम्बर तक पुलिस मैदान में प्रतिदिन होंगे रंगारग कार्यक्रम


बिलासपुर छत्तीसगढ़ // हनीफ मेमन

  •  प्रदर्शनी में देखने मिलेगा 25 साल के विकास की झलक
  • कलेक्टर ने सफल आयोजन के लिए सौंपी जिम्मेदारी

बिलासपुर, जिला स्तर पर राज्योत्सव का आयोजन इस बार तीन दिवस का होगा। स्थानीय पुलिस परेड मैदान में 2 से 4 नवम्बर 2025 तक इसका आयोजन किया जायेगा। स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। विभागीय प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 25 सालों की विकास यात्रा को फोकस किया जायेगा।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने टीएल बैठक में इसकी तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बेहतर एवं सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को विभागवार जिम्मेदारी भी सौंपी। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

 जिला स्तरीय राज्योत्सव में तीनों दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक कलाकारों को प्रस्तुति के लिए मंच मिलेगा। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 नवम्बर को शाम 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम होगा। इसके बाद 6.30 बजे से 7.30 बजे तक लोक मंच हिलेन्द्र ठाकुर की प्रस्तुति, रात 7.30 बजे से 8 बजे तक आंचल पाण्डेय का कत्थक नृत्य, 8 से 9 बजे तक जीजीयू का उमंग बैण्ड की प्रस्तुति, 9 बजे से 9.45 बजे तक बालमुकुंद पटेल का भरथरी गायन एवं रेखा देवार का छत्तीसगढ़ी गायन तथा रात्रि 9.45 बजे से 11 बजे तक इण्डियन रोलर बैण्ड की प्रस्तुति के साथ ही पहले दिन का कार्यक्रम संपन्न होगा।

दूसरे दिन 3 नवम्बर को शाम 5 से 6.30 बजे तक स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, 6.30 बजे से 7 बजे तक दिनेश गुप्ता का पण्डवानी गायन, शाम 7 से 7.30 बजे तक अनिल गढ़ेवाल का गेड़ी नृत्य, रात 7.30 से 8.30 बजे तक तनिष्क वर्मा का गायन, साढ़े 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक बासन्ती वैष्णव का कत्थक नृत्य और रात्रि 9.30 बजे से 11 बजे तक ऐश्वर्या पण्डित बॉलीबुड का गायन होगा। तीसरे और अंतिम दिन स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के बाद साढ़े 6 से 7.15 बजे तक गीतिका चक्रधर  का कत्थक नृत्य, शाम सवा 7 से 8 बजे तक विधि सेनगुप्ता का ओडिसी नृत्य, रात्रि 8 से साढ़े 8 बजे तक पंचूराम का बांस गीत, रात्रि साढ़े 8 से 9.30 बजे तक प्रभंजय चतुर्वेदी का गजल एवं भजन गायन तथा रात्रि साढ़े 9 बजे से अनुज शर्मा गु्रप का छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। 

दो दर्जन विभागों की लगेगी प्रदर्शनी

कार्यक्रम स्थल पर दो दर्जन विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। मुख्य रूप से विगत 25 सालों मंे छत्तीसगढ़ में हुए विकास को प्रदर्शित किया जायेगा। जिला पंचायत, पशु चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास, सीएमएचओ, वन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जेल विभाग, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, पशु चिकित्सा एवं मछलीपालन, आरटीओ, पीएचई, जनसम्पर्क, आयुर्वेद, खारंग जल संसाधन, नगरपालिक निगम, सीएसईबी एवं लोक निर्माण विभाग की प्रदर्शनी लगेगी। कलेक्टर ने बैठक में आज अफसरों को पच्चीस साल में हुए विकास की थीम पर आधारित प्रदर्शनी की तैयारी के निर्देश दे दिए हैं

Wednesday, October 29, 2025

जदयू प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल पटना रवाना, बिहार विधानसभा चुनाव में करेंगे प्रचार


जदयू प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल पटना रवाना, बिहार विधानसभा चुनाव में करेंगे प्रचार

जबलपुर, जनता दल (यू) मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार हेतु आज जबलपुर से अपने साथियों सहित पटना के लिए रवाना हुए।

सुबह रवाना हुए जायसवाल जी समस्तीपुर जिले की मोरवा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी श्री विद्यासागर निषाद के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ जदयू मध्य प्रदेश के प्रदेश महासचिव सोभाल सिंह सिसोदिया, एडवोकेट नवनीत झा, एडवोकेट आर. जी. वर्मा, निलेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी साथ रवाना हुए।

आबकारी विभाग का गजब कारनामा, पीएम आवास में ही खोल दी शराब की दुकान

 


आबकारी विभाग का गजब कारनामा, पीएम आवास में ही खोल दी शराब की दुकान

उमरिया। शराब ठेकेदारों व आबकारी विभाग की अंधेरगर्दी के मामले सामने आए हैं। एक स्थान पर प्रधानमंत्री आवास को ही शराब दुकान बना दिया गया, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। अब मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।

पीएम आवास को बना दिया शराब की दुकान

उमरिया जिले के अमरपुर गांव से, जहां आबकारी विभाग की अनुशंसा और प्रशासन की अनुमति से प्रधानमंत्री आवास में ही शराब दुकान संचालन की अनुमति दे दी गई। गांव के सरपंच तीरथ प्रसाद कोल का कहना है कि यह आवास संजू कोल नामक हितग्राही के नाम पर स्वीकृत है, जिसमें शराब की दुकान खोल कर योजना का मखौल उड़ाया जा रहा है।

अधिकारियों ने क्या कहा ?

उमरिया जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह कोहरिया ने कहा कि अमरपुर स्थित पीएम आवास में शराब की दुकान संचालित होने की सूचना मिली है। पीएम आवास का कमर्शियल उपयोग नहीं किया जा सकता है। मामले की जांच कराई, जाएगी। तथ्यों की पुष्टि होने पर सख्त कार्रवाई होगी।

थाना टी टी नगर पुलिस द्वारा किया 24 घण्टे में चोरी का खुलासा, 6 गैस सिलेडंर, 01 तेल का डिब्बा, 02 गैस भट्टी का कुल 40 हजार रूपये


थाना टी टी नगर पुलिस द्वारा किया 24 घण्टे में चोरी का खुलासा, 6 गैस सिलेडंर, 01 तेल का डिब्बा, 02 गैस भट्टी का कुल 40 हजार रूपये

भोपाल : दिनांक 29.10.25 को फरियादी डी.आर. पिता स्व. जे.बी. सिंह उम्र 67 साल नि. म.न. 12 सोमिया इन्क्लेव चूनाभट्टी भोपाल ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 28.10.25 को सुबह करीबन 07.30 बजे चौकीदार द्वारा जरिये मोबाइल फोन से बताया कि बघेलखंड भवन के गोदाम का ताला टूटा हुआ है कि सूचना पर तुरंत गोदाम पहुंचा और सामान चैक किया जिसमें 06 गैस सिलेण्डर ( 05 कमर्शियल व 01 घरेलू सिलेण्डर ) 01 तेल का भरा डिब्बा, दो गैस भट्टिया नही मिली। जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र. 718/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

सम्पति संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने एवं मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीटी नगर पुलिस ने चोरी का खुलासा करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है l

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी टीटी नगर निरीक्षक गौरव सिंह दोहर द्वारा टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित किया गया व पूर्व मे इस तरीके की घटना करने वाले आरोपियो से पूछताछ की गई। उक्त तारतम्य मे मुखबिरो द्वारा बताया गया कि उक्त हुलिये का एक व्यक्ति चोरी का सामान गैस भट्टी बेचने की फिराक में खडा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ द्वारा मौके पहुंचे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम मनस्वी गव्हाडे उर्फ अक्की उर्फ चाकलेट पिता दिनेश गव्हाडे उम्र 21 साल निवासी झुग्गी नं.3 म.नं.81/1 के बगल मे अंजली काम्पलेक्स के सामने तुलसी नगर भोपाल का होना बताया जिससे गैस भट्टी व चोरी गई मशरूका के संबंध में पूछताछ किया जिसने बताया कि दिनांक 28.10.25 को रात करीबन 03.00 बजे मैने बघेलखंड भवन के गोदाम में से रखे 05 कमर्शियल व 01 घरेलू सिलेण्डर व 01 तेल से भरा डिब्बा व 02 गैस भट्टिया चोरी की थी जिसे मैने एक-एक कर अपने घर पर चोरी कर ले गया था। आरोपी मनस्वी गव्हाडे से झुग्गी का दरवाजा खुलवाकर चोरी गया उक्त सामान जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

बरामद कुल कीमती मालः- 40,000/- रूपये

नाम आरोपी- मनस्वी गव्हाडे उर्फ अक्की उर्फ चाकलेट पिता दिनेश गव्हाडे उम्र 21 साल निवासी झुग्गी नं.3 म.नं.81/1 के बगल मे अंजली काम्पलेक्स के सामने तुलसी नगर भोपाल

आपराधिक रिकार्ड

  • क्र. अप.क्र. धारा थाना जप्त मशरूका
  • 01 27/24 457,380 भादवि टीटी नगर भोपाल कुल 40000 रूपये
  • 02 44/24 457,380 भादवि टीटी नगर भोपाल
  • 03 138/25 334(1) बीएनएस टीटी नगर भोपाल

थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह दोहर, उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, सउनि दौलतसिंह मैना, प्रआर रविन्द्र पाल, प्रआर अनंत सोमवंशी, प्रआर ऋषिकेश राय, प्रआर शिशुपाल सैनी, आर अविनाश भारती, आर अरविन्द यादव, आर कपिल कौशिक, आर धर्मबीर सिंह, आर गोविन्द प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही है ।

Tuesday, October 28, 2025

जबलपुर में यातायात बाधक अतिक्रमणों को हटाने 1 नवम्‍बर से चलेगी वृहद स्‍तर पर मुहिम


जबलपुर में यातायात बाधक अतिक्रमणों को हटाने 1 नवम्‍बर से चलेगी वृहद स्‍तर पर मुहिम

‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ : सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

  • चौराहों और लेफ्ट टर्न को अतिक्रमण से मुक्‍त करने अपनाई जायेगी जीरो टॉलरेंस की नीति
  • अतिक्रमणों को हटाने के पहले लोगों को किया जायेगा जागरूक

एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा सड़कों पर अवैध कब्‍जा न हो इसके लिए नगर निगम, पुलिस एवं राजस्‍व अधिकारियों की जिम्‍मेदारी तय की जायेगी। यह निर्णय आज पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुई बैठक में लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय, नगर निगम आयुक्‍त रामप्रकाश अहिरवार तथा प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में स्‍पष्‍ट किया गया कि यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की इस मुहिम का मुख्‍य उद्देश्‍य केवल आवागमन को सुगम करना है। यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने के पहले शहर के मुख्‍य बाजारों, चौराहों एवं प्रमुख स्‍थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्‍टम द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेगा तथा अतिक्रमणकारियों को स्‍वयं अपने अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। बैठक में यह भी स्‍पष्‍ट किया गया कि यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की इस मुहिम का उद्देश्‍य ठेले, टपरे मुक्‍त करना नहीं है, बल्कि इसका एकमात्र मकसद शहर के यातायात को दुरूस्‍त करना है, ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

चौराहों और लेफ्ट टर्न को अतिक्रमण से मुक्‍त करने अपनाई जायेगी जीरो टॉलरेंस की नीति

बैठक में बताया गया कि मुहिम की शुरूआत गढ़ा और ग्‍वारीघाट क्षेत्र से की जायेगी, इसके बाद पूरे शहर में यह अभियान चलाया जायेगा। बीच-बीच में इसकी नियमित तौर पर समीक्षा भी होगी तथा कमियों को दूर करने के प्रयास किये जायेंगे। अतिक्रमणों को हटाने की मुहिम के साथ ही चौराहों और रोटरी से अवैध होर्डिंग एवं पोस्‍टर, बैनर भी हटाये जायेंगे, ताकि सहज दृश्‍यता बनी रहे।

बैठक में यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाने से प्रभावित होने वाले ठेले, टपरे और सड़क के किनारे बैठकर रोजी-रोटी कमाने वाले को वैकल्पिक स्‍थान भी उपलब्‍ध कराने पर भी विचार किया गया। इसके लिए बैठक में मौजूद राजस्‍व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वेंडर जोन के लिए स्‍थान चिन्हित करने के निर्देश दिये गये हैं। शहर में व्‍यस्‍ततम बाजारों से ऐसे बिजली के खंबे हटाने के निर्देश भी बैठक में दिये गये जो अनुपयोगी हैं तथा जिनकी आड़ में सड़कों पर अतिक्रमण कर लिये गये हैं।

बैठक में पैदल आने जाने वाले मार्गों पर इस तरह से बैरिकेटिंग करने का निर्णय लिया गया जिससे की वहां दो पहिया या अन्‍य वाहन प्रवेश न कर सकें। इसी प्रकार रद्दी चौकी जैसे टी-जंक्‍शन प्‍वाइंट पर पचास मीटर आगे और पचास मीटर पीछे की सड़क को यातायात की दृष्टि से अतिक्रमण मुक्‍त करने पर जोर दिया गया। बिजली की लाईन के समीप अवैध रूप से आगे बढ़ाकर बनाये गये मकानों के छज्‍जों को भी हटाने का फैसला भी बैठक लिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो। कटिया डालकर बिजली का अवैध तौर पर इस्‍तेमाल कर रहे दुकानदारों पर भी कार्यवाही करने का निर्णय बैठक में लिया गया। इसी प्रकार भंवरताल, मानस भवन और सिविक सेंटर में बने मल्‍टी लेवल पार्किंग के 300 मीटर दायरे में नो पार्किंग जोन बनाने का बैठक में फैसला लिया गया। बैठक में बताया गया कि शहर में स्थित नो पार्किंग के लिए चिन्हित क्षेत्रों से वाहनों को क्रेनों से हटाने की नियमित तौर पर कार्यवाही की जायेगी तथा वाहन मालिकों पर चालानी कार्यवाही के साथ-साथ वाहनों को उठाने का शुल्‍क भी वसूला जायेगा।

बैठक में कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय ने स्‍पष्‍ट किया कि यातायात में बाधक अतिक्रमणों को हटाने के दौरान कहीं विवाद की स्थिति न पैदा हो इसके लिए अतिक्रमण हटाने गये अमले को सतर्क रहना होगा। ऐसी कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए जिससे छोटे व्‍यापारियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान हो। बैठक में वेंडर जोन के लिए निजि भूमि को चिन्हित करने तथा भूमि स्‍वामियों को बाजार लगाने के लिए लायसेंस देने के प्रस्‍ताव पर भी चर्चा की गई, ताकि भूमि स्‍वामी उनकी जमीन पर लगी दुकानों से निर्धारित शुल्‍क ले सकें।

कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने बैठक में कहा कि सभी लेफ्ट टर्न पर यातायात के लिए क्लियर हों, यदि किसी लेफ्ट टर्न पर वाहन सुधारने वाले गैरेज बनाये गये हैं तो उनकी अनुमति की जांच की जाये। यदि उनके पास अनुमति नहीं है तो उन्‍हें हटाने की कार्यवाही की जाये और यदि अनुमति है तो उन्‍हें अन्‍यत्र स्‍थान उपलब्‍ध कराया जाये। इसमें भी कोई विवाद की स्थिति बनती है तो संबंधित के विरूद्ध पब्लिक न्‍यूसेंस का प्रकरण दर्ज कराया जाये। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि यातायात को सुगम बनाने के लिए इस कार्यवाही में सभी विभागों के बीच आपस में बेहतर तालमेल हो। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय ने बताया कि मुहिम शुरू करने के पहले शहर के प्रमुख बाजारों में शुरूआत के दो-तीन दिन एनाउंसमेंट कर लोगों को कार्यवाही के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके बाद यातायात से बाधक अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जायेगी, फिर वन-वे ट्राफिक की व्‍यवस्‍था की जायेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्‍त रामप्रकाश अहिरवार ने यातायात में बाधक अतिक्रमणों को हटाने की कार्ययोजना की विस्‍तार से जानकारी दी।

Monday, October 27, 2025

एम्स भोपाल में ब्रेन डेड युवक के अंगदान से पांच मरीजों को मिला नया जीवन


एम्स भोपाल में ब्रेन डेड युवक के अंगदान से पांच मरीजों को मिला नया जीवन

एम्स भोपाल में एक 37 वर्षीय ब्रेन डेड युवक द्वारा किए गए अंगदान से पांच मरीजों को नया जीवन प्राप्त हुआ है। मरीज के परिजनों ने मानवता और परोपकार की मिसाल पेश करते हुए उसके हार्ट, दोनों किडनी और दोनों कॉर्निया दान किए।

इस प्रक्रिया में दान किया गया हार्ट 41 वर्षीय मरीज में प्रत्यारोपित किया गया, जो एम्स भोपाल का तीसरा सफल हार्ट ट्रांसप्लांट रहा। एक किडनी का प्रत्यारोपण एम्स भोपाल में 30 वर्षीय मरीज में किया गया, जबकि दूसरी किडनी भोपाल के निजी अस्पताल भेजी गई। साथ ही, दो कॉर्निया से दो मरीजों को दृष्टि प्राप्त होगी।

इस जटिल एवं संवेदनशील प्रक्रिया को सफल बनाने में कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एनेस्थीसियोलॉजी, नेत्र रोग, फॉरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी सहित अंग निष्कर्षण और प्रत्यारोपण से जुड़ी सभी टीमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस हार्ट ट्रांसप्लांट हेतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और एम्स भोपाल प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई। अंगदान के उपरांत, मुख्यमंत्री द्वारा घोषित राज्य स्तरीय प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिस दल एवं एम्स भोपाल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जो समाज में अंगदान के प्रति सम्मान, प्रेरणा और जागरूकता का प्रतीक बना।

खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूम भाइयों की मौत पर लोक निर्माण मंत्री ने जताया दुख, चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्‍वीकृत


**खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूम भाइयों की मौत पर लोक निर्माण मंत्री ने जताया दुख, चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्‍वीकृत**

‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ : सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गोहलपुर थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में बने खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप और आक्रोश फैल गया।



लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने मनमोहन नगर स्थित शहरी सामुदायिक केंद्र परिसर में खुले टेंक में गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने आज देर रात त्रिमूर्ति नगर पहुँचकर पीड़ित परिवारजनों से भेंट की तथा उन्हें ढांढस बंधाया।

लोक निर्माण मंत्री ने इस हृदय विदारक और स्तब्ध कर देने वाली घटना में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से भी शोक संवेदनायें व्यक्त की। उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने घटना की जानकारी मिलने पर गहरा दुख व्‍यक्‍त करते हुए चार-चार लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से बच्चों के पार्थिव शरीर को कुण्डम ले जाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है ताकि परिवार अपने बच्चों का निवास स्‍थान पर अंतिम संस्कार कर सके।

श्री सिंह ने जिला प्रशासन को घटना की आवश्‍यक जाँच के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ अभिलाष पांडे, सिहोरा विधायक श्री संतोष वरकड़े, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय एवं नगर निगम आयुक्‍त रामप्रकाश अहिरवार भी लोक निर्माण मंत्री के साथ थे।

रोटरी क्‍लब जबलपुर द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय अवार्ड समारोह संपन्‍न, रोटेरियन श्री अरुण कांत अग्रवाल और श्री संदीप जैन सम्मानित

 

रोटरी क्‍लब जबलपुर द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय अवार्ड समारोह संपन्‍न, रोटेरियन श्री अरुण कांत अग्रवाल और श्री संदीप जैन सम्मानित

रोटरी क्‍लब जबलपुर द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय अवार्ड समारोह संपन्‍न, रोटेरियन श्री अरुण कांत अग्रवाल और श्री संदीप जैन सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्‍य अतिथ्‍य में रोटरी क्‍लब जबलपुर द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय अवार्ड समारोह संपन्‍न हुआ

परमात्मा ने शरीर कर्म के लिए दिया है, सत्कर्मों से समाज की सेवा करें - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जबलपुर. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि परमात्मा ने हमें शरीर अच्छे कर्मों के लिए दिया है, यदि हमारे कर्म सत्कर्म में बदल जाएं तो समाज का कल्याण हो जाएगा। रोटरी क्लब इसी दिशा में पूरे मनोयोग से काम कर रहा है और समाज को एक नई दिशा दे रहा है, जो हम सबके लिए प्रेरणादायक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 26 अक्टूबर को संस्कारधानी जबलपुर में रोटरी इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर दीप प्रज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इसके बाद राष्‍ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद श्री विवेक तंखा, श्रीमती सुमित्रा वाल्मिक, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जितेंद्र जामदार, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, विधायक श्री संतोष वरकड़े, श्री अखिलेश जैन और रोटरी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा रोटरी इंटरनेशनल अवार्ड प्राप्त करने वाले रोटेरियन श्री अरुण कांत अग्रवाल और श्री संदीप जैन को सम्मानित किया गया।


रोटरी क्‍लब जबलपुर द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय अवार्ड समारोह संपन्‍न, रोटेरियन श्री अरुण कांत अग्रवाल और श्री संदीप जैन सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मां नर्मदा का उद्गम अमरकंटक से होता है और वह मध्‍यप्रदेश की भूमि में लंबा सफर तय करते हुए समुद्र में समाहित हो जाती है मां नर्मदा ने जबलपुर को अद्भुत आशीर्वाद दिया है जिसके लिए इसका नाम संस्कारधानी पड़ा है। मां नर्मदा के आशीर्वाद से ही जबलपुर का काला पत्थर संगमरमर के रूप में परिवर्तित हो जाता है, यह केवल जबलपुर में ही संभव है मां नर्मदा के आशीर्वाद से संस्कारधानी जबलपुर को रोटरी क्लब के लिए कार्य करने वाले महान सपूत मिले हैं, जिन्होंने अपने सामाजिक दायित्व और सेवा भाव से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्कारधानी जबलपुर का नाम रोशन किया है।

रोटरी इंटरनेशनल अवार्ड पाने वाले अरुण कांत अग्रवाल और संदीप जैन ने जो सेवा भाव दिखाया है वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। विकास के मामलों में प्रदेश सरकार जन कल्याण की भावना से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है लेकिन यह काम रोटरी जैसी संस्था पिछले 120 सालों से कर रही है और इसने अपने कार्यों से यह साबित किया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रोटरी क्लब जबलपुर को जिला एक्सीलेंस अवार्ड मिलने के लिए बधाई दी और कहा कि सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब इसी तरह से आगे बढ़ता रहेगा।


रोटरी क्‍लब जबलपुर द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय अवार्ड समारोह संपन्‍न, रोटेरियन श्री अरुण कांत अग्रवाल और श्री संदीप जैन सम्मानित

मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि रोटरी क्लब निस्वार्थ भाव से सेवा के अनेक प्रकल्पों को जमीन पर उतार रहा है। संस्कारधानी जबलपुर के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के दो रोटेरियन अरुण कांत अग्रवाल और संदीप जैन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। उन्‍होंने कहा कि संस्कारधानी जबलपुर के रोटेरियन अरुण कांत अग्रवाल को "स्वयं से परे सेवा पुरस्कार" के लिए चुना गया है पूरे विश्व में इस पुरस्कार के लिए 118 रोटेरियनों का चयन किया गया है।

श्री संदीप जैन को मानवता की सेवा में उत्कृष्टता के लिए भी पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार पूरे विश्व में केवल 39 लोगों को दिया गया है। संस्कारधानी जबलपुर के दो समाजसेवियों को यह पुरस्कार मिलना गर्व और सम्मान की बात है। आयोजित कार्यक्रम को राज्‍यसभा सांसद श्री विवेक तन्‍खा ने भी संबोधित किया।

Sunday, October 26, 2025

शिक्षा के मंदिर सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि संस्कार और गुणवत्ता के प्रतीक हैं- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

शिक्षा के मंदिर सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि संस्कार और गुणवत्ता के प्रतीक हैं- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

शिक्षा के मंदिर सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि संस्कार और गुणवत्ता के प्रतीक हैं- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ : सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

जबलपुर. शिक्षा के मंदिर कागज की मार्कशीट देने मात्र नहीं बल्कि गुणवत्‍तापूर्ण एवं परिणाम उन्‍मुख शिक्षा को संस्‍थागत स्‍वरूप प्रदान करने का काम करते हैं। सरकार का लक्ष्‍य केवल भवन निर्माण नहीं बल्कि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है।

सरकार उच्‍च शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। यह बात मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय महाकोशल स्‍वशासी अग्रणी महाविद्यालय परिसर में निर्मित नवीन शैक्षणिक भवन लोकार्पण एवं मेधावी विद्यार्थी सम्‍मान समारोह में कही। उन्‍होंने 13 करोड़ 37 लाख रुपये से तथा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के 10.05 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें : - जबलपुर सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने किया भ्रष्टाचार, विभागीय अफसरों पर हैं जांच दबाने के आरोप

इस लोकार्पण और सम्मान समारोह में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्‍यसभा सदस्‍य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक श्री अशोक रोहाणी, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, विधायक श्री नीरज सिंह, श्री संतोष वरकडे़ मंचासीन थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर के सांस्‍कृतिक और ऐतिहासिक पहचान का उल्‍लेख करते हुए कहा कि महाकोशल क्षेत्र को जितना आशीर्वाद मां नर्मदा का मिला है उतना देश के किसी अन्‍य भू-भाग को प्राप्‍त नहीं हुआ है। जिस तरह लोहा पारस पत्‍थर को छूते ही सोने में परिवर्तित हो जाता है, ठीक उसी तरह मां नर्मदा की धारा पत्‍थर को छूते ही उसे संगमरमर में बदल देती है। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने वीरांगनाओं को याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई के शौर्य एवं पराक्रम की अद्भुत गाथा गौरवांवित करती है। उनके समर्पण और त्‍याग को देखते हुए मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में करने का निर्णय लिया। उनके नाम पर रानी दुर्गावती श्रीअन्‍न प्रोत्‍साहन योजना शुरू की गई। जिसके अंतर्गत कोदो-कुटकी का उपार्जन न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर खरीदने का काम मध्‍यप्रदेश सरकार कर रही है।

यह भी पढ़ें : - आईपीएस डांगी पर यौन उत्पीड़न व प्रताड़ना के आरोप जांच के आदेश, आरोप सिद्ध हुआ तो सख्त कारवाई : सीएम साय

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष स्‍व. श्री ईश्‍वरदास रोहाणी के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए गये कार्य आज भी याद किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने दादा की पाठशाला का भी शुभारंभ किया। इसके माध्‍यम से विद्यार्थियों को नि:शुल्‍क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जायेगी। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जबलपुर शहर का विकास सुव्‍यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। जो विकास की गति जबलपुर ने पकड़ी है, उस पर हमें गर्व है। जबलपुर के विकास के लिए कोई कमी नहीं होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नई राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति केवल एक शैक्षणिक सुधार नहीं बल्कि शिक्षा को रोजगार परक और व्‍यावसायिक कौशल से युक्‍त बनाने वाली है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में यह नई शिक्षा नीति देश को आत्‍मनिर्भर और गौरवशाली बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके माध्‍यम से युवाओं को स्‍वरोजगार के भरपूर अवसर प्राप्‍त होंगे।

यह भी पढ़ें : - शालेम इंग्लिश स्कूल में सचिव से विवाद, नितिन लॉरेन्स, जयदीप राबिन्सन, राकेश जयराज, रूपिका लॉरेन्स सहित 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्‍होंने अंग्रेजों के ही सबसे अधिक बुद्धिमान होने की बात को आईसीएस की परीक्षा उत्‍तीर्ण कर गलत साबि‍त किया। इतना ही नहीं उन्‍होंने लोकतंत्र की स्‍थापना के लिए इस नौकरी को ठुकरा दिया और अंग्रेजों को करारा जवाब दिया। इसी जबलपुर की धरती से नेताजी सुभाषचंद्र बोस अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत का मान-सम्‍मान बढ़ा है। लोकतंत्र को सशक्‍त बनाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है, यह बात भी मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने इस कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से कही। उन्‍होंने कहा कि देश की प्रगति में युवाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। आत्‍मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए स्‍वदेशी के मूल मंत्र को अपनाने की बात भी उन्‍होंने कही। उन्‍होंने यहां मौजूद मेधावी विद्यार्थियों को बधाई भी दी।

यह भी पढ़ें : - पांच साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या के मामले में दरिंदे अमित और निखिल दोषियों को सजा-ए-मौत, कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कोविड-19 की भयावह महामारी के कठिन दौर को भी याद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत ने एकजुट होकर इस महामारी का सामना किया। एक साल के भीतर कोविड वैक्‍सीन तैयार की गई। जियो और जीने दो के वाक्‍य को सार्थक बनाते हुए देश के नागरिकों के साथ-साथ अन्‍य देशों को भी यह वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराई गई। यही हमारी संस्कृति और हमारे संस्कारों की शक्ति है।

यही मूल्य हमारी शिक्षा में झलकनी चाहिए। कॉलेज और स्कूल हमारे लिए शिक्षा के मंदिर हैं, और इन मंदिरों की सार्थकता तभी है जब शिक्षा का उपयोग समाज और राष्ट्र के निर्माण में हो। मुझे खुशी है कि आज कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, जबलपुर का यह नया भवन लोकार्पित हो रहा है। दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना यह नवीन भवन विद्यार्थियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। उन्‍होंने इस नवीन शैक्षणिक भवन का अवलोकन किया और यहां मौजूद विद्यार्थियों से चर्चा भी की। चर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने प्रशासनिक सेवा, भारतीय सेना और वैज्ञानिक बनने की इच्‍छा जाहिर की। महाविद्यालय परिसर में एनसीसी केडिट्स द्वारा उन्‍हें सलामी भी दी गई।

यह भी पढ़ें : - जबलपुर के खेल अधिकारी एवं लोक सूचना अधिकारी आशीष पांडे के खिलाफ 25000 का जुर्माना लगाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी, 25000 का दंड तय

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकतंत्र तभी सशक्त रहेगा जब हम सब मिलकर उसकी रक्षा करेंगे। लोकतंत्र जनता की भागीदारी से जीवित रहता है। भारत का लोकतंत्र आज पूरी दुनिया के लिए उदाहरण बन गया है। आज उसी लोकतंत्र की ताकत है कि एक गरीब परिवार का बेटा, भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रूप में हमारे पास वह प्रेरणा है, जिसने साबित किया कि परिश्रम, समर्पण और राष्ट्रभक्ति से कोई भी असंभव लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

युवाओं से उन्‍होंने पंच, सरपंच से लेकर सांसद तक की जिम्‍मेदारी सेवा भाव से स्‍वीकारने का आहवान किया। यही भाव इस कॉलेज जैसे संस्थान में विकसित होना चाहिए। हमारी सरकार प्रदेश के नौजवानों के लिए समर्पित है। शिक्षा से लेकर रोजगार तक, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है।

स्‍वागत भाषण देते हुए विधायक श्री अशोक रोहाणी ने कहा कि आज का यह अवसर बहुत विशेष है। आज हम न केवल कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, जबलपुर के नवीन भवन का लोकार्पण कर रहे हैं, बल्कि उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इस शहर और संस्थान का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें : - छत्‍तीसगढ़ में जल-जीवन मिशन में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार, आला अधिकारियों की सांठ-गांठ से योजना में लग रहा पलीता

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब वे उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में यहाँ आये थे, तब उन्‍होंने तत्‍कालीन उच्‍च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव से आग्रह किया था कि इस कॉलेज की छात्र संख्या और गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए इसकी क्षमता विस्तार की आवश्यकता है। उन्‍होंने कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के लिए 34 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की। यह भी एक सुखद संयोग है कि जिसका भूमिपूजन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने किया था। उसी भवन का लोकार्पण आज वे स्वयं मुख्यमंत्री के रूप में कर रहे हैं। यह जबलपुर के लिए गर्व का क्षण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्‍व में मध्यप्रदेश में निवेश लाने का जो कार्य किया है, उसका परिणाम है कि आज प्रदेश एक सशक्त और उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में पहचाना जा रहा है।

इस दौरान नगर निगम अध्‍यक्ष श्री रिकुंज विज, भाजपा प्रदेश कोषाध्‍यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा नगर अध्‍यक्ष श्री रत्‍नेश सोनकर, कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय, नगर निगम कमिश्‍नर श्री रामप्रकाश अहिरवार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में थाना रावतपुरा के उप निरीक्षक ने हासिल किया प्रदेश में प्रथम स्थान


सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में थाना रावतपुरा के उप निरीक्षक ने हासिल किया प्रदेश में प्रथम स्थान


भिण्ड. गृह विभाग की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के प्रभावी व समयबद्ध निराकरण में भिण्ड जिले के थाना रावतपुरा के उप निरीक्षक श्री के.के. दुबे ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त सभी शिकायतों का शत्-प्रतिशत संतुष्टिपूर्वक निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उप निरीक्षक श्री के.के. दुबे को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Saturday, October 25, 2025

आईपीएस डांगी पर यौन उत्पीड़न व प्रताड़ना के आरोप जांच के आदेश, आरोप सिद्ध हुआ तो सख्त कारवाई : सीएम साय

 


आईपीएस डांगी पर यौन उत्पीड़न व प्रताड़ना के आरोप जांच के आदेश, आरोप सिद्ध हुआ तो सख्त कारवाई : सीएम साय

बिलासपुर // हनीफ मेमन

बिलासपुर. सरगुजा बस्तर जैसे जिले में आई जी रहे 2003 बैच के आईपीएस रतनलाल डांगी के खिलाफ एक पुलिस उपनिरीक्षक की योग ट्रेनर की पत्नी ने 7 साल से यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस मुख्यालय रायपुर में शिक़ायत दर्ज कराई है कई डिजिटल साक्ष्य भी शिकायत के साथ सौंपे गये है जबकि आई पी एस डांगी ने भी महिला समेत कई अन्य लोगों पर ब्लैकमेल करके परिवार से दूर करने जहर की सीसी दिखाकर धमकाने और आर्थिक लाभ लेने जैसी आरोप लगाए हैं .

पुलिस मुख्यालय के 2001 के आईपीएस डॉ आनंद छाबड़ा के अलावा आईपीएस मिलन कुर्रे को जांच की जिम्मेदारी सौंप गई है इस बारे में गृह विभाग ने गुरुवार को देर शाम जांच का आदेश जारी कर दिया हैं इधर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि चाहे आईपीएस हो या आई ए एस अगर किसी पर आरोप लगता है तो उसकी जांच होगी अगर जांच में आरोप सिद्ध हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी दोनों पक्षों की तरफ से हुई शिकायत पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस नोट में जांच के आदेश की जानकारी देते हुए कहा गया है कि पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के विरुद्ध महिला आवेदिका द्वारा शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किए जाने संवेग शिकायत प्राप्त हुई है.

इस संबंध में आईजी डांगी द्वारा भी और महिला के विरुद्ध ब्लैकमेल किए जाने की शायद शिकायत की है शिकायत की गंभीरता दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर डॉ आनंद छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक एवं श्रीमती मिलना कुरे भारतीय पुलिस सेवा मुख्यालय उप महानिदेशक को की दो सदस्य जांच समिति का गठन किया गया है जांच समिति द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के पश्चात नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी सुबह 5:00 से रात 10:00 बजे तक वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव आरोप है कि आईपीएस डांगी चंद्रपुरी प्रशिक्षण अकादमी में पदस्थापना के बाद भी वीडियो कॉल के जरीये उत्पीड़न जारी रखा सुबह 5:00 से रात 10:00 बजे तक कई बार वीडियो कॉलिंग पर बात करने का दबाव बनाते थे.

वॉशरूम से भी कॉल करते थे कई आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी शिका

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे 13.37 करोड़ की लागत से बने महाकौशल कॉलेज के नये शैक्षणिक भवन का लोकार्पण


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे 13.37 करोड़ की लागत से बने महाकौशल कॉलेज के नये शैक्षणिक भवन का लोकार्पण

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 26 अक्टूबर को जबलपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय के 13 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन शैक्षणिक भवन का भव्य लोकार्पण करेंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अलकेश चतुर्वेदी के अनुसार महाकोशल कॉलेज में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के 10.05 करोड़ रुपये से बने नये शैक्षणिक भवन का भी लोकार्पण करेंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, सांसद श्री आशीष दुबे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नु, क्षेत्रीय विधायक श्री अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री आशीष राव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

प्रो. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाकोशल कॉलेज के नवीन शैक्षणिक भवन में कुल 19 व्याख्यान कक्ष, प्रशासनिक ब्लॉक, स्मार्ट कक्षाएँ, पुस्तकालय, प्रयोगशालायें एवं कॉमन रूम जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। यह भवन महाविद्यालय को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता योजना के अनुरूप प्रदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि यह अवसर महाकौशल महाविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। लगभग 1500 विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षाविद एवं नागरिक इस अवसर के साक्षी बनेंगे। यह आयोजन जबलपुर की शिक्षा और युवा ऊर्जा का प्रतीक बनकर प्रदेश में उत्कृष्टता और नवाचार के नये मानक स्थापित करेगा।

30 तोला सोने एवं 715 ग्राम चांदी के जेवर कुल कीमती 41 लाख रूपये के जेवर जप्त

पूर्व मकान मालकिन के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार, 61 हजार रूपये, 30 तोला सोने एवं 715 ग्राम चांदी के जेवर सहित 41 लाख रूपये के जेवर जप्त

प्राचार्य प्रो. अलकेश चतुर्वेदी के अनुसार महाविद्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण के साथ ही महाविद्यालय परिसर में अधोसरंचनात्मक सुविधाओं के विस्तार के लिये 3 करोड़ 67 लाख रुपये से बनने वाले भवन का भूमि पूजन भी होगा। उन्होंने बताया कि लोकार्पण समारोह के साथ ही महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, खेल, सांस्कृतिक, नवाचार एवं सामाजिक सेवा क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news