![]() |
खूबसूरती की तारीफ में कहा, "माशा अल्लाह, क्या दू'धि'या ब'द'न है नेटिजेंस ने 'अ'श्ली''ल' बताकर 69 साल के अन्नू कपूर को जमकर किया ट्रोल |
साल के दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती की तारीफ में कहा, "माशा अल्लाह, क्या दू'धि'या ब'द'न है"—यह बयान तमन्ना के गाने 'आज की रात' पर चर्चा के दौरान आया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
![]() |
| खूबसूरती की तारीफ में कहा, "माशा अल्लाह, क्या दू'धि'या ब'द'न है नेटिजेंस ने 'अ'श्ली''ल' बताकर 69 साल के अन्नू कपूर को जमकर किया ट्रोल |
होस्ट ने बताया कि तमन्ना का गाना मांएं बच्चों को सुलाने के लिए गाती हैं, तो अन्नू ने चुटकी ली, "70 साल का बच्चा भी सो जाए"—लेकिन इस 'दू'धि'या' कमेंट को नेटिजेंस ने 'अ'श्ली''ल' बताकर अन्नू को जमकर ट्रोल किया।
फैंस ने तमन्ना की मि'ल्की ब्यूटी की तारीफ की, लेकिन अन्नू पर सवाल उठे, "उम्र का लिहाज रखो"—यह विवाद फिर साबित कर गया कि बॉलीवुड के बेबाक बयान हमेशा हंगामा खड़े करते हैं।



No comments:
Post a Comment