![]() |
मस्तुरी गोली कांड सरग़ना सहित चार आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर |
बिलासपुर छत्तीसगढ़ // हनीफ मेमन बिलासपुर
मस्तुरी गोली कांड सरग़ना सहित चार आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांडपर बिलासपुर मस्तुरी जनपद उपाध्यक्ष एवं उसके सहयोगियों पर 14 से 15 राउंड फायरिंग कर हत्या करने की कोशिश करने वालें सरगना सहित चार आरोपियों को पुछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है इघर दुसरे दिन भी योजना में फंडिंग करने वाले कांग्रेस नेता का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है आरोपियों से पिस्टल कट्टा जिंदा कारतूस व मुख्य सरगना से पुछताछ की जा रही है.
ज्ञात हो कि 28 अक्टूबर की शाम 6 बजे मस्तुरी पुराना बस स्टैंड के पास आफिस के सामने बैठें मस्तुरी जनपद उपाध्यक्ष किरारी निवासी नितेश सिंह ठाकुर वा उनके सहयोगियोंपर बाइक से आए नकाबपोशों ने हत्या की नीयत से 14 से 15 राउंड फायरिंग की नितेश पर अपनी लाइसेंस की हथियार से बचाव के लिए फायरिंग की तो डर से नकाबपोश भाग गए थे उनकी 29 अक्टूबर को पुलिस ने दो नाबालिक सहित 7 आरोपियों को पकड़कर कर दो देसी पिसटल एक देशी कट्टा 5 मैंगजीन चार जिंदा कारतूस बरामद किया था.
30 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सरगना सहित चार आरोपियों को पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की थी मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने आरोपी सरगना मोहतरा निवासी विश्वजीत अनंत और भाई अरमान अनंत चाहत उर्फ विक्रमजीत मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया चारों को गोपनीय जगह मे रखकर टीम में शामिल पुलिस अधिकारियो के द्वारा योजना में शामिल अन्य आरोपियों व भारी मात्रा में जप्त हथियार जिंदा कारतूस के सम्बन्ध में पुछताछ कर रही है बहरहाल पुलिस रिमांड में पुछताछ के बाद पर्दे के पिछे षड्यंत्रकारी के बेनकाब होने की संभावना जताई जा रही है तथा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक रजनेस सिंह द्वारा पल पल की जानकारी ली जा रही है


No comments:
Post a Comment